ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

साइबर ठगों से सावधान: मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड कराने के नाम पर महिला से 2.49 लाख की ठगी

पीड़िता कामिनी और उनके पति राजेश काफी सदमें में हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

cyber crime

09-Feb-2025 06:07 PM

By First Bihar

Patna Cyber Crime: यदि आपको मोबाइल नंबर प्री-पेड से पोस्ट-पेड में बदले जाने का मैसेज आए तो सावधान हो जाए। क्यों यह मैसेज फेक होता है जिसे पढ़ने लोग साइबर ठग के शिकार बन जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई खो बैठते हैं। पटना से सटे दानापुर के पंचशीन नगर की रहने वाली कामिनी कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उनके खाते से 2 लाख 49 हजार रुपये की अवैध निकासी किसी ने कर ली। अब पीड़िता पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है।


पीड़िता के पति राजेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को उनके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका एयरटेल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल दिया गया है। जब उन्होंने इसे बदलने के लिए कहा तो साइबर ठग ने बड़ी चालाकी से कहा कि इसके लिए उनके मोबाइल में कुछ देर के लिए इंटरनेट चालू रखना होगा। इसके बाद अचानक दोपहर 1:50 बजे के करीब उनके केनरा बैंक के खाते से 2,49,988 रुपये की निकासी का एसएमएस आया। खाते से दो बार में निकासी की गयी। 


राजेश कुमार ने बताया कि मैसेज मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना अपने बैंक को दी। बैंक को सूचित करने के बाद वे साइबर थाने में लिखित आवेदन देने पहुंचे, जहां से उन्हें 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज करवाने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने कॉल कर इस बात की जानकारी साइबर कॉल सेंटर में दी। वहां से उन्हें स्थानीय थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया। 


राजेश कुमार ने बताया कि वे दो दिनों से आवेदन लेकर दानापुर थाने का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया जा रहा था। जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ दानापुर एएसपी कार्यालय पहुंचे। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने उनका आवेदन लिया और स्थानीय थाने को भेजा। इसके बाद दानापुर पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया। 


पीड़िता कामिनी कुमारी और उनके पति राजेश कुमार काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में दानापुर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।