Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
04-May-2025 12:36 PM
By First Bihar
High Voltage Drama: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 21 वर्षीय रोहित और उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका को रोहित की मां सुशीला ने चाउमीन खाते हुए देख लिया और सड़क पर ही दोनों की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे पर हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। रोहित, जो पनकी का रहने वाला है, अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रामगोपाल चौराहे पर पहुंचा था। जबकि प्रेमिका गुजैनी की रहने वाली बताई जाती है और वहां स्कूटी से पहुंची थी। दोनों ने एक चाउमीन की दुकान पर बैठकर चाउमीन खाना शुरू किया ही था कि मामला बिगड़ गया। बताते चलें कि रोहित अपनी मां से झूठ बोलकर घर से निकला था।
ठीक उसी समय रोहित की मां सुशीला अपने पति शिवकरण के साथ बाजार के लिए निकली थीं। जब उनकी नजर बेटे पर पड़ी, जो प्रेमिका को अपने हाथों से चाउमीन खिला रहा था, तो वे आग-बबूला हो गईं। सुशीला ने तुरंत बाइक रुकवाई और गुस्से में वहां पर पहुंच गईं। उन्होंने पहले तो रोहित को चप्पलों से पीटा। जब प्रेमिका ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो सुशीला ने उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा और उसकी भी पिटाई की। रोहित के पिता शिवकरण ने भी बेटे को थप्पड़ और चप्पलों से मारा। इस दौरान दोनों ने स्कूटी से भागने की कोशिश की, लेकिन सुशीला ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।
इस विचित्र घटना के दौरान रामगोपाल चौराहे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ राहगीरों ने इस हंगामे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह जोड़ा अक्सर चौराहे के पास एक अनधिकृत स्टॉल के पीछे मिलता था। भीड़ में कुछ लोगों ने भी कथित तौर पर युवक पर हमला किया। आखिरकार, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया।
गुजैनी थाना प्रभारी के अनुसार, रोहित, उसकी प्रेमिका और माता-पिता को थाने लाया गया। वहां दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, मामले की जांच अभी जारी है। इस दौरान माँ सुशीला ने आरोप लगाया कि प्रेमिका ने उनके बेटे को एक साल से फंसाकर रखा था और उस पर "काला जादू" कर दिया था। उनका कहना था कि वह इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करतीं हैं।