ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

CBI Raid: IAS ऑफिसर के घर पड़ी रेड तो CBI से ही भिड़ गये..खूब चला हाईवोल्टेज ड्रामा, अफसर ने सुसाइड की दी धमकी

CBI Raid at IAS officer's Residence: वरिष्ठ IAS अधिकारी बिष्णुपद सेठी के घर सीबीआई की रेड पड़ी। इस दौरान अफसर ने सीबीआई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

CBI Raid at IAS officer's Residence

19-Feb-2025 10:01 AM

By KHUSHBOO GUPTA

CBI Raid at IAS officer's Residence: सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड मामले में आईएएस बिष्णुपद सेठी के घर पर छापा मारा। नई दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने आईएएस अधिकारी के भुवनेश्वर स्थित सरकारी क्वार्टर पर छापा मारा।ओडिशा कैडर के वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी बिष्णुपद सेठी की सीबीआई टीम के साथ इस दौरान तीखी नोकझोंक हो गई। सीबीआई की टीम मंगलवार को 10 लाख रुपये के रिश्वत मामले की जांच करने के लिए उनके आधिकारिक आवास की तलाशी के लिए पहुंची थी।


रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सीबीआई की टीम सेठी के आवास पर पहुंची और घर की तलाशी ली। हालांकि, सेठी ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, “मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मुझे छापेमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। मेरा चंचल मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है। मुझे ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से कोई लाभ नहीं मिला है। चंचल मुखर्जी को राज्य सचिवालय में बेरोकटोक प्रवेश की अनुमति थी, क्योंकि वह पहले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर चुके थे।”


रेड के दौरान उनके आवास पर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला। अधिकारी ने सीबीआई पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। आईएएस (IAS) अधिकारी बिष्णुपद सेठी ने सीबीआई पर नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए जाने का आरोप लगाते हुए सुसाइड की भी धमकी दी। नौकरशाह ने यह भी आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम के सदस्यों ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया। उन्होंने कहा, “सीबीआई अधिकारी मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं। हमारे प्रति उनका व्यवहार बहुत खराब रहा है।” गौरतलब है कि सीबीआई ने मामले के संबंध में पहले सेठी को नोटिस भेजा था। सूत्रों ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने रिश्वत मामले के सिलसिले में पहले सेठी को तलब किया था, लेकिन वे नहीं आए।


आपको बता दें केंद्रीय एजेंसी ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मुखर्जी को 7 दिसंबर की शाम को जयदेव विहार स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया था, जब वे भुवनेश्वर स्थित पेंटा ए स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संतोष मोहराणा और मिडल Man देबदत्त महापात्र से कथित तौर पर रिश्वत ले रहे थे।