Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और मामले में बड़ी राहत, जानिए कोर्ट का फैसला Bihar News: फ्री बिजली योजना के नाम पर बिहार में बड़ा साइबर फ्रॉड, 7 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी क्यों कम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं Samantha Ruth Prabhu? फैंस की चिंता के बीच एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट UPSC Mains: भूलकर भी न करें UPSC Mains की तैयारी में ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान; जानें... आंसर राइटिंग का सही तरीका BIHAR NEWS : विधायक खरीद फरोख्त मामले में बड़े एक्शन की शुरू हुई तैयारी, DIG ने दी यह जानकारी Bihar Politics: घर-घर बांटा जाएगा वादों का गुलदस्ता, चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की जनजागरण मुहिम तेज Rohit Sharma के संन्यास पर इस दिग्गज का बड़ा खुलासा, नए कप्तान को लेकर भी कह गए बड़ी बात.. BIHAR NEWS : चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेल ! सात लाख लोगों ने कर दिया यह काम, यह लोग भी हुए दंग Patna News: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटे में 28 नए मामले; कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित
02-May-2025 02:08 PM
By First Bihar
Unique Party Trend: शादी का माहौल लोगों में हमेशा खास उत्साह भर देता है। हालांकि, शादी की तैयारियों और जिम्मेदारियों के बीच कई बार घरवाले खुद शादी को ठीक से एंजॉय नहीं कर पाते। अब सोचिए अगर शादी का सारा माहौल हो, जिसमें ढोल, मस्ती, सजावट और संगीत तो रहें, लेकिन कोई जिम्मेदारी न हो? दिल्ली के यंगस्टर्स ने इस सपने को साकार कर दिखाया है एक अनोखे ट्रेंड के जरिए फेक वेडिंग पार्टीज़ की शुरुआत कर।
दरअसल, इन पार्टियों में कोई असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होता, लेकिन बाकी सबकुछ एक असली शादी जैसा होता है मेहंदी से लेकर संगीत, हल्दी, ढोल, फूलों की सजावट, ट्रेडिशनल ड्रेस कोड और ढेर सारी मस्ती। इनका उद्देश्य है सिर्फ एंटरटेनमेंट और सोशल मीडिया के लिए बढ़िया कंटेंट क्रिएट करना। दिल्ली की सोशल मीडिया प्रोफेशनल अवंतिका जैन बताती हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नकली संगीत पार्टी का विज्ञापन देखा और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। कॉलेज के दिनों से ही वे और उनके दोस्त एक शादी-थीम पार्टी करने का सपना देखते थे। जब यह मौका सामने आया, तो उन्होंने इसे मिस नहीं किया।
अवंतिका ने बताया कि उन्होंने और लगभग 100 अन्य युवाओं ने कुतुब मीनार के सामने एक प्रीमियम रेस्तरां और क्लब में इस पार्टी को जमकर एंजॉय किया। ड्रेस कोड देसी था और सभी ने पारंपरिक पोशाकें जैसे लहंगे और कुर्ते पहने हुए थे। रेस्तरां को पीले और गुलाबी रंग की डेकोरेशन, गेंदे के फूलों और झूमरों से सजाया गया था। वहां फोटो बूथ्स, लाइव ढोल, पंजाबी और बॉलीवुड गानों की प्लेलिस्ट, और मेहंदी आर्टिस्ट भी मौजूद थे। सबकुछ इतना रियल था कि पहली नज़र में किसी को भी यह असली शादी का फंक्शन लग सकता था।
इस ट्रेंड में सिर्फ जेन-जी ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग हिस्सा ले रहे हैं। 40 साल से ऊपर के लोग भी अपने दोस्तों के साथ इस अनोखे अनुभव का आनंद उठा रहे हैं। ये पार्टियां लोगों को शादी के माहौल का मजा लेने का मौका देती हैं, बिना किसी पारिवारिक जिम्मेदारी के। इन फेक वेडिंग पार्टियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है और एंट्री फीस लगभग ₹550 से शुरू होती है। कुछ प्रीमियम इवेंट्स में यह फीस ₹1000 या उससे ज्यादा भी हो सकती है, जिसमें डीजे, लाइव परफॉर्मेंस, फूड एंड बेवरेजेस शामिल होते हैं।
आज की डिजिटल दुनिया में, जहां हर पल कैमरे में कैद होता है, ये फेक वेडिंग्स कंटेंट क्रिएटर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं। इवेंट कंपनियां और कोरियोग्राफर्स ऐसे इवेंट्स खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और वायरल वीडियोज़ के लिए डिज़ाइन कर रहे हैं। इन पार्टियों में फिल्मी अंदाज़ में एंट्री, 'ड्रामा', और डांस नंबर शूट किए जाते हैं ताकि कंटेंट एंटरटेनिंग और वायरल बने।
फेक वेडिंग्स के इस ट्रेंड को देखते हुए अब "फेक हल्दी", "फेक रिसेप्शन" और "फेक बैचलर पार्टीज़" भी शुरू हो रही हैं। कुछ इवेंट कंपनियां तो पूरे नकली शादी पैकेज भी ऑफर कर रही हैं – जिसमें बारात, वरमाला और विदाई तक शामिल होती है सिर्फ फन के लिए। दिल्ली में शुरू हुआ यह नया ट्रेंड यह दिखाता है कि आज की युवा पीढ़ी न केवल पारंपरिक आयोजनों का आनंद लेना चाहती है, बल्कि उन्हें अपने तरीके से, मस्ती और क्रिएटिविटी के साथ दोबारा परिभाषित भी कर रही है।