1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 08:05:07 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे, जिसमें वे पटना, गया और बेगूसराय का भ्रमण करेंगे। इसी क्रम में वे बेगूसराय में गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए हैं।
प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेन्द्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी से औंटा तक के मार्ग को 'रेड ज़ोन' घोषित किया गया है।
ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं, जिससे आमजन को कम से कम असुविधा हो। पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है, जिसमें औंटा → हाथीदह → लखीसराय → मुंगेर → साहेबपुर कमाल → बेगूसराय
वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किया गया है, जिसमें जीरोमाइल → तेघड़ा → बछवाड़ा → दलसिंहसराय → मुसरीघरारी → पटना है।
प्रशासन ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों के पांच किलोमीटर के दायरे को 'टेंपररी रेड ज़ोन' घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर, पारा ग्लाइडिंग, पावर हैंड ग्लाइडिंग आदि उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सख़्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एयरपोर्ट की निगरानी के लिए विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह, तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।