Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं
04-May-2025 09:53 PM
By First Bihar
JAMSHEDPUR: झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में रविवार को एक ऐसी हृदयविदारक घटना घटी जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित मरीन ड्राइव रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, और उसमें सवार युवक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने जहां एक युवक की जान ले ली, तो वहीं राहगीरों की संवेदनहीनता ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। लोग जलती कार का वीडियो बनाने में लगे हुए थे किसी ने आग में फंस युवक को बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझा।
चलती कार में भड़की आग, पलभर में बन गई जलती हुई कब्र
घटना रविवार की दोपहर की है, जब एक युवक कार में सवार होकर मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक कार के अंदर से धुआं निकलने लगा और फिर आग की तेज लपटें उठने लगी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। युवक कार के अंदर ही फंस गया और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। कार के दरवाजे लॉक थे, जिससे वह खुद को नहीं बचा सका।
जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुकी थी। सड़क किनारे मौजूद लोग भी इस भयानक दृश्य को देखकर सिहर उठे, लेकिन किसी ने न तो मदद की कोशिश की, न ही आपातकालीन सेवा को तुरंत सूचना दी। उल्टा कई लोग इस भयावह घटना का वीडियो बनाने में लगे रहे।
एक तरफ युवक तड़प तड़प कर जिंदा जलकर मर गया तो वही दूसरी ओर कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। लोग कितने संवेदनशील है इस घटना से पता चलता है..यदि चाहते तो युवक की जान बच सकती थी। मोबाइल से वीडियो बनाने की जगह उसे कार से बाहर निकालने की कोशिश करते तो शायद युवक आज हमारे सामने होता। युवक की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है.
आग बुझने के बाद दिखा दिल दहला देने वाला दृश्य
घटना की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब कार की आग बुझाई गई और दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नज़ारा देख सभी की रूह कांप उठी। ड्राइविंग सीट पर युवक का शव पूरी तरह से जल चुका था और ड्राइवर की सीट पर केवल जली हुई हड्डियां ही बची थीं।
गैस सिलेंडर से धमाका: हादसे की अहम वजह?
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और गर्मी या स्पार्क के कारण उसमें धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि कार की पूरी बॉडी जलकर तहस-नहस हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि युवक सिलेंडर कहीं डिलीवरी पर लेकर जा रहा था। फिलहाल, पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।