बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी
04-May-2025 09:53 PM
By First Bihar
JAMSHEDPUR: झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में रविवार को एक ऐसी हृदयविदारक घटना घटी जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित मरीन ड्राइव रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, और उसमें सवार युवक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने जहां एक युवक की जान ले ली, तो वहीं राहगीरों की संवेदनहीनता ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। लोग जलती कार का वीडियो बनाने में लगे हुए थे किसी ने आग में फंस युवक को बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझा।
चलती कार में भड़की आग, पलभर में बन गई जलती हुई कब्र
घटना रविवार की दोपहर की है, जब एक युवक कार में सवार होकर मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक कार के अंदर से धुआं निकलने लगा और फिर आग की तेज लपटें उठने लगी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। युवक कार के अंदर ही फंस गया और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। कार के दरवाजे लॉक थे, जिससे वह खुद को नहीं बचा सका।
जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुकी थी। सड़क किनारे मौजूद लोग भी इस भयानक दृश्य को देखकर सिहर उठे, लेकिन किसी ने न तो मदद की कोशिश की, न ही आपातकालीन सेवा को तुरंत सूचना दी। उल्टा कई लोग इस भयावह घटना का वीडियो बनाने में लगे रहे।
एक तरफ युवक तड़प तड़प कर जिंदा जलकर मर गया तो वही दूसरी ओर कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। लोग कितने संवेदनशील है इस घटना से पता चलता है..यदि चाहते तो युवक की जान बच सकती थी। मोबाइल से वीडियो बनाने की जगह उसे कार से बाहर निकालने की कोशिश करते तो शायद युवक आज हमारे सामने होता। युवक की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है.
आग बुझने के बाद दिखा दिल दहला देने वाला दृश्य
घटना की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब कार की आग बुझाई गई और दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नज़ारा देख सभी की रूह कांप उठी। ड्राइविंग सीट पर युवक का शव पूरी तरह से जल चुका था और ड्राइवर की सीट पर केवल जली हुई हड्डियां ही बची थीं।
गैस सिलेंडर से धमाका: हादसे की अहम वजह?
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और गर्मी या स्पार्क के कारण उसमें धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि कार की पूरी बॉडी जलकर तहस-नहस हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि युवक सिलेंडर कहीं डिलीवरी पर लेकर जा रहा था। फिलहाल, पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।