Bihar expressway project : पटना-पूर्णिया और हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अटका, यह बातें बनी बड़ी वजह; DM ने दिए नए निर्देश PM Kisan Samman Nidhi : बिहार के किसानों के लिए बड़ी समस्या, पीएम-किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से कई किसान वंचित; जानिए क्या है मुख्य वजह IPS Navjot Simi : अरवल को मिली नई तेज-तर्रार महिला एसपी, 2018 बैच की IPS नवजोत सिमी ने संभाली कमान; खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, देखिए तस्वीरें Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारियों पर सख्ती, 15 हजार से अधिक लाभुकों का कटेगा नाम; जानिए क्या रही वजह Bihar fake teachers : बिहार में फर्जी प्रमाण पत्रों वाले शिक्षकों पर निगरानी का शिकंजा, अब तक 109 के खिलाफ एफआईआर IAS Deepak Kumar Mishra : सीवान से मुख्यमंत्री सचिवालय तक: IAS दीपक कुमार मिश्रा की सफलता की कहानी, बिहार के युवा अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar IT Policy 2024 : बिहार में आईटी नीति 2024 से निवेश और रोजगार को मिली रफ्तार, 827 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव Bihar weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे; अगले 4 दिनों तक राहत नहीं BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर
08-Feb-2025 07:09 PM
By Viveka Nand
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा उत्साहित है. जीत का जश्न मनाने खुद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय कार्य़ालय पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. दिल्लीवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि 10 सालों से चले आ रहे आप'दा' का आज अंत हो गया. दिल्ली की जनता ने बता दिया, वे ही मालिक हैं.
आप और कांग्रेस पर किया हमला
राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली ने उन्हें कभी निराश नहीं किया. 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2019 का. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा या एनडीए की सरकार सुशासन की प्रतीक है. पहले यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी. मातृ शक्ति को सबसे ज्यादा तकलीफ थी. आज स्थिति बदल गई है. विभिन्न एनडीए शासित राज्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार यानि विकास की गारंटी.
नीतीश जी के पहले बिहार किस हालत में था ?
पीएम मोदी ने खास तौर पर बिहार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप याद करिए, नीतीश जी के पहले बिहार किस हालत में था. बिहार में नीतीश जी को अवसर मिला. बदलाव भी तभी आया जब एनडीए की सरकार आई। ऐसे ही दूसरे राज्यों में जब भाजपा-एनडीए की सरकार आई तब बदलाव हुआ. यह सारे उदाहरण बताते हैं कि एनडीए यानी विकास की गारंटी. एनडीए यानी सुशासन की गारंटी. सुशासन का लाभ गरीब को भी होता है और मिडिल क्लास को भी.
उन्होंने कहा कि जिन्हें मलिक होने का घमंड था, उन्हें दिल्ली ने नकार दिया। अराजकता, अहंकार और आपदा की हार हुई। आज दिल्ली में विकास, विज्ञान की जीत हुई है। दिल्ली के लोगों का ये प्यार और विश्वास हम सब लोगों पर कर्ज है। दिल्ली को आप-दा से मुक्त होने का सुकून है। दिल्ली चुनाव में हुई ऐतिहासिक विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। मैं दिल्ली वासियों के आभार व्यक्त करता हूं।दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है। और मैं दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे।