Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
08-Nov-2025 01:23 PM
By First Bihar
Bihar Election : विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को जमुई शहर में राजनीतिक तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया, जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी शमशाद आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के चुनाव कार्यालय के बाहर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा व नारेबाज़ी की।
चश्मदीदों के अनुसार, यह जुलूस बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के भाजपा कार्यालय के सामने से निकाला गया था। इस दौरान आरजेडी समर्थकों की भारी भीड़ ने उन्मादी नारे लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। भीड़ ने भाजपा के बैनरों और पोस्टरों को भी फाड़ दिया और कार्यालय के बाहर अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उग्र भीड़ भाजपा कार्यालय के सामने डटी रही और उकसावे भरे नारे लगाती रही। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्थानीय प्रशासन को तत्काल भारी पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। एसडीपीओ, थाना प्रभारी और कई वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई बार चेतावनी दी। पुलिस ने बाद में लाठियां फटकारकर भीड़ को पीछे हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद शहर के कुछ इलाकों में तनाव का माहौल देखा गया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र भाजपा और आरजेडी दोनों कार्यालयों के आस-पास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं आम जनता में डर पैदा करती हैं और लोकतांत्रिक माहौल को प्रभावित करती हैं।
जमुई एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। “जिस किसी ने भी कानून हाथ में लिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस प्रशासन ने दोनों राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे संयम बरतें और किसी भी उकसावे वाली गतिविधि से बचें।
वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें भीड़ को भाजपा कार्यालय के सामने नारे लगाते और भगदड़ मचाते देखा जा सकता है। कुछ क्लिप्स में पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करते हुए भी देखा गया।
जमुई जैसी संवेदनशील सीट पर इस तरह की घटनाएं चुनावी माहौल को बिगाड़ सकती हैं और प्रशासन को सख्ती से पेश आना होगा ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। फिलहाल, जमुई में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया है और हर संभावित संवेदनशील क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।