ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं और राज्य की राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं और जनता को लुभाने के लिए चुनावी कार्यक्रमों की भरमार है।

Bihar Election 2025

01-Nov-2025 10:00 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं और राज्य की राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं और जनता को लुभाने के लिए चुनावी कार्यक्रमों की भरमार है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के मिशन बिहार के तहत धुआंधार रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल चुनावी प्रचार को गति देगा, बल्कि एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश भी है।


जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अक्टूबर को कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से मिशन बिहार की शुरुआत की थी। इसके बाद पीएम ने पटना, नवादा, कटिहार और सहरसा में जनसभाओं और रोडशो के जरिए जनता को संबोधित किया। बिहार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के दिन पीएम भागलपुर और अररिया में रैलियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।


इसके अलावा, 2 नवंबर को पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो निर्धारित है। इसी दिन नवादा में भी उनकी एक रैली होगी। पटना में रोड शो शाम पांच बजे से शुरू होगा और इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है। इस दौरान दो हजार से अधिक सुरक्षा बल, पुलिस अधिकारी और अन्य प्रोटोकॉल टीम तैनात रहेगी। राजधानी की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है ताकि रोड शो और जनसभाओं के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।


पीएम मोदी का यह चुनावी अभियान न केवल एनडीए के प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क बढ़ाने का अवसर है, बल्कि राज्य में विकास और सुशासन के मुद्दों को प्रमुखता से जनता के सामने रखने का भी माध्यम है। प्रधानमंत्री रैलियों में राज्य में किए गए विकास कार्यों, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों को उजागर करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी युवा, महिला और किसानों के लिए किए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख करेंगे, जिससे वोटरों का विश्वास एनडीए पर मजबूत हो सके।


पीएम के इस चुनावी दौरे का असर सीधे उन विधानसभा क्षेत्रों में देखा जाएगा, जहां पहले चरण की वोटिंग होनी है। भागलपुर और अररिया की रैलियों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, जो एनडीए के लिए चुनावी फायदा साबित हो सकता है। इसके अलावा, रोड शो और रैलियों के जरिए पार्टी के लिए undecided voters को भी आकर्षित किया जा सकता है।


बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे 6 और 11 नवंबर को मतदान और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी। एनडीए की ओर से यह चुनावी रणनीति राज्य में मजबूत पकड़ बनाने और विकास एवं सुशासन के संदेश को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।