Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा Bihar Election 2025: ‘दुनिया की कोई ताकत बिहार में NDA की सरकार बनने से नहीं रोक सकती’, रोहतास में राजनाथ सिंह की हुंकार Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar News: अपने घर 'मगध' में ही फंसे मांझी...'अतरी' में दांव पड़ रहा उल्टा ! चहेते कैंडिडेट के खिलाफ NDA वोटर्स में भारी नाराजगी..सबक सिखाने की तैयारी Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’
08-Nov-2025 01:30 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। इसके ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बनमनखी, पूर्णिया में शनिवार को आयोजित जनसभा में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए।
अमित शाह ने रैली में कहा कि राज्य में फिलहाल दो खेमे सक्रिय हैं। एक "बिखरा हुआ ठगबंधन" और दूसरी ओर "पांच पांडवों की तरह" एनडीए। पहले चरण के मतदान में महागठबंधन का जनाधार कमजोर हुआ है और एनडीए 160 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जल्द ही विकसित राज्य बन जाएगा।
गृहमंत्री ने महागठबंधन के नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की हालिया सीमांचल यात्रा का ज़िक्र करते हुए इसे घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया और कहा कि विपक्ष चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने। उन्होंने चेतावनी दी कि घुसपैठिए युवा नौकरियों, सरकारी राशन व स्थानीय संसाधनों पर असर डालते हैं तथा राष्ट्र सुरक्षा को भी प्रभावित करते हैं।
अमित शाह ने कहा कि हम न केवल घुसपैठियों को निकालेंगे, बल्कि जिन्होंने अतिक्रमण किया है, उन्हें भी जमींदोज कर सीमांचल की भूमि मुक्त कराएंगे। अमित शाह ने लालू-राबड़ी के शासनकाल का ज़िक्र करते हुए उस अवधि में कथित कानून-व्यवस्था भंग और अपराधों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उस दौर में एमएलए की हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाएँ आम थीं, जिन्हें नीतीश सरकार ने समाप्त किया।
उनके निशाने पर राजद के कुछ उम्मीदवार और उनके विवादित अवसर पर दिए गए नारे भी रहे, गृहमंत्री ने दावा किया कि राजद ने सिवान से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसके समर्थन में विवादास्पद नारे लगे। उन्होंने कहा कि सिवान की भूमि पर किसी भी तरह का असंतोष या हिंसा पसरेगा नहीं। अमित शाह ने सभा में लोगों से अपील की कि वे मतदान के दौरान अनुशासित रहें और हर एक वोट द्वारा जंगलराज की वापसी को रोकेँ। उन्होंने कहा कि जनता का एक-एक बटन मतदान केंद्रों पर जंगलराज को रोकने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।