ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, लव अफेयर के बाद लड़की को पहले प्रेग्नेंट किया; फिर गर्भवती के साथ लिए 7 फेरे

Bihar News: बिहार के जमुई में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर जिले के लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है.

Bihar News

22-Feb-2025 02:32 PM

By Dheeraj Kumar

Bihar News: बिहार के जमुई से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले लड़की से प्रेम किया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो सात महीने की गर्भवती लड़की से साथ मंदिर में जाकर सात फेरे लेकर शादी रचा ली। यह मामला जिले के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।


दरअसल, बिहार के जमुई में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। शहर के पंचमंदिर में 7 माह की गर्भवती प्रेमिका के साथ प्रेमी ने फेरे लेते हुए, हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की है। इस शादी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ मंदिर में लगी रही। प्रेमी और प्रेमिका के परिजन भी इस शादी समारोह में शामिल हुए। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, युवक जमुई के शाहपुर गांव के रहने वाला है, जिसका नाम परमानंद कुमार बताया जाता है. जबकि प्रेमिका झाझा के बलुआ गांव की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाति के हैं। प्रेमी जीएनएम की पढ़ाई कर रहा है, जिसका ट्रेनिंग कुछ दिनों से सदर अस्पताल में चल रहा है। जिस वजह से क्लास के भी सभी जीएनएम छात्र और छात्रा शादी समारोह में मौजूद थे।


बताया जाता है कि परमानंद कुमार और सोनम कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगातार दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे। भले ही दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों का प्रेम इतनी गहराई तक पहुंच गया था कि उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाई और संबंध बनाया। इस दरमियान प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई लेकिन शायद इसकी जानकारी प्रेमी को नहीं थी।


जब तक इसकी जानकारी प्रेमी और लड़की के परिवार वालों को हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि प्रेमिका 7 महीने की गर्भवती है। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी को फौरन शादी करना पड़ा। पहले तो परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे, लेकिन अब दोनों परिवार भी इस शादी से राजी हो चुके हैं। शादी का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में इसकी खूब चर्चा हो रही है।