ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

पिता की गाढ़ी कमाई ले भागा बेटा, 20 लाख कैश समेत एक करोड़ का गहना लेकर हुआ फरार, पकड़े जाने पर बोला..बाप को सबक सिखाना था

अपने दोस्तों के साथ छत के रास्ते अपने ही घर में घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला।

police

26-Feb-2025 09:32 PM

By First Bihar

DESK: दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में भीषण चोरी कर ली। घर में रखे 21 लाख रुपये कैश और कीमती गहने लेकर फरार हो गया। बेटे ने एक करोड़ रूपये का चूना पिता को लगा दिया है। पिता ने पुलिस ने बेटे की बरामदगी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को धड़ दबोचा। पकड़े जाने पर बेटे ने कहा कि बाप को सबक सिखाना था इसलिए अपने ही घर में चोरी की। 


मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक छात्र ने अपने घर में ही चोरी कर ली। अपने पिता की गाढ़ी कमाई को चंपत कर फरार हो गया है। पेशे से कारोबारी पिता ने कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की थी। जिसे पलक झपकते ही बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। पिता ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। थक हार कर उन्होंने अपने बेटे की करतूत पुलिस को बतायी और मदद की मांग की। जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गयी। 


पिता ने पुलिस को बताया कि घर रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पनकी स्थित मकान में छत के रास्ते घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला। जब अगले दिन सुबह पिता की नींद टूटी तो कमरे को बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खीसक गई। लॉकर टूटा हुआ था और सारा पैसा और गहना गायब था। उन्होंने बेटे को लगातार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं पो सका। जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। 


पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे की संगत गलत लड़कों के साथ हो गयी है। ये लोग नशा भी करते हैं। कई बार तो नशा करते पकड़े थे। जिसके बाद बेटे को सुधारने के लिए किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन इसके बावजूद बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कुछ दिन पहले बेटे को डराने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वही तीन महीने पहले सिगरेट पीते उसे प्रिसिंपल ने देख लिया था जिसके बाद उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया था। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी घर में चोरी कर चुका है। 


मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और घर का अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है। इस बार उसने दोस्तों के साथ अपने ही घर में चोरी की और एक करोड़ की संपत्ति लेकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने सर्विंलास की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपी बेटे ने कहा कि मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है। तो यह बात जानकर मुझे बहुत गुस्सा आया और तभी पिता को सबक सिखाने का प्लान बनाया। घर की अलमारी से कैश और गहना चोरी करने के बाद होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड होम भेजने में जुटी है।