ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Mokama Crime Case : CID को नहीं मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों हो रही परेशानी Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए

पिता की गाढ़ी कमाई ले भागा बेटा, 20 लाख कैश समेत एक करोड़ का गहना लेकर हुआ फरार, पकड़े जाने पर बोला..बाप को सबक सिखाना था

अपने दोस्तों के साथ छत के रास्ते अपने ही घर में घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला।

police

26-Feb-2025 09:32 PM

By First Bihar

DESK: दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में भीषण चोरी कर ली। घर में रखे 21 लाख रुपये कैश और कीमती गहने लेकर फरार हो गया। बेटे ने एक करोड़ रूपये का चूना पिता को लगा दिया है। पिता ने पुलिस ने बेटे की बरामदगी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को धड़ दबोचा। पकड़े जाने पर बेटे ने कहा कि बाप को सबक सिखाना था इसलिए अपने ही घर में चोरी की। 


मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक छात्र ने अपने घर में ही चोरी कर ली। अपने पिता की गाढ़ी कमाई को चंपत कर फरार हो गया है। पेशे से कारोबारी पिता ने कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की थी। जिसे पलक झपकते ही बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। पिता ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। थक हार कर उन्होंने अपने बेटे की करतूत पुलिस को बतायी और मदद की मांग की। जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गयी। 


पिता ने पुलिस को बताया कि घर रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पनकी स्थित मकान में छत के रास्ते घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला। जब अगले दिन सुबह पिता की नींद टूटी तो कमरे को बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खीसक गई। लॉकर टूटा हुआ था और सारा पैसा और गहना गायब था। उन्होंने बेटे को लगातार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं पो सका। जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। 


पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे की संगत गलत लड़कों के साथ हो गयी है। ये लोग नशा भी करते हैं। कई बार तो नशा करते पकड़े थे। जिसके बाद बेटे को सुधारने के लिए किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन इसके बावजूद बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कुछ दिन पहले बेटे को डराने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वही तीन महीने पहले सिगरेट पीते उसे प्रिसिंपल ने देख लिया था जिसके बाद उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया था। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी घर में चोरी कर चुका है। 


मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और घर का अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है। इस बार उसने दोस्तों के साथ अपने ही घर में चोरी की और एक करोड़ की संपत्ति लेकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने सर्विंलास की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपी बेटे ने कहा कि मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है। तो यह बात जानकर मुझे बहुत गुस्सा आया और तभी पिता को सबक सिखाने का प्लान बनाया। घर की अलमारी से कैश और गहना चोरी करने के बाद होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड होम भेजने में जुटी है।