पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
26-Mar-2025 08:21 PM
DARBHANGA: बिहार के एक सरकारी स्कूल में प्रेम प्रसंग का खूनी मामला सामने आया है. स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैडम पर प्रिंसिपल के साथ साथ एक और शिक्षक फिदा हो गये. इस प्रेम कहानी का खूनी अंत हुआ. मैडम से प्यार कर बैठे शिक्षक की हत्या कर दी गयी.
वाकया दरभंगा जिले के सरकारी स्कूल का है, जहां लव ट्राएंगल में शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई. घटना जनवरी महीने की है जब दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान में मर्डर हुआ था. घटना के 55 दिन बाद पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया है. पुलिस की छानबनी में हैरान करने वाली बातें सामने आईं हैं. पुलिस ने शिक्षक की हत्या के आरोप में प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें तीन शूटर भी शामिल हैं.
लव स्टोरी और सुपारी किलर
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने इस कांड का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि ये मामला अदलपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव स्कूल की ही एक शिक्षिका पर फिदा थे. पिछले 28 जनवरी को रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गयी थी.
स्कूल जाते समय फिल्मी स्टाइल में मर्डर
अदलपुर सरकारी स्कूल के शिक्षक रामाश्रय यादव की 28 जनवरी को बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबह-सुबह ये यह घटना तब हुई थी जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे. शूटरों ने उन्हें अपनी बाइक से ओवरटेक कर रोका और फिर सिर में गोली मारकर वहां से निकल गये. जिस समय ये घटना हुई उस समय शिक्षक रामाश्रय यादव के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी.
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस घटना की छानबीन में पता चला कि शिक्षक रामाश्रय यादव के मर्डर के लिए पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी गयी थी. पुलिस छानबीन में शूटर मुकेश यादव को मर्डर करने सुपारी दिए जाने की बात सामने आई है. मुकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग के साथ साथ आपसी रंजिश की भी बात सामने आयी है. दरभंगा के बहेरा निवासी गंगा यादव, लालो यादव और हीरा यादव ने भी शिक्षक को मारने के लिए सुपारी दी थी. गंगा यादव का रामाश्रय से गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चल रहा था. लंबे समय से उनके बीच रंजिश चल रही थी.