ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक

एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये..

पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई रामचंद्र सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर आज उसकी पिटाई कर दी गयी। कई बार पुलिस से शिकायत किये लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। जिसके बाद आत्मदाह करने का फैसला लिया।

BIHAR POLICE

25-Feb-2025 10:16 PM

By HARERAM DAS

Begusarai: एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर बेगूसराय एसपी से मिलने पीड़ित पहुंच गया और एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल का बोतल छीन लिया फिर एसपी से मिलने के लिए भेजा। अचानक एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुंचे शख्स को देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये।   


दरअसल बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनुपर चतुर्भुज निवासी शिव चंद्र सिंह सहोदर बड़े भाई रामचंद्र सिंह से आजिज होकर मंगलवार को आत्मदार का प्रयास किया। एक हाथ में पेट्रोल से भरा प्लास्टिक का बोतल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर हाँफते हुए लंबे कदम से चलते हुए पुलिस के खिलाफ आग उगलते एसपी कार्यालय पहुंचा। वो तेजी से भाग रहा था जैसे ही सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप पहुंचा ही था कि पुलिस को सूचना मिल गयी कि एक युवक आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लिये तेजी से कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है।


 पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर आने से पहले ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल छीन लिया गया। उसके बाद उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। उससे शिकायत पत्र भी लिया गया। उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई रामचंद्र सिंह है। उसकी हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया है। छत का छज्जा भी जबरन उसके जमीन में निकाल दिया है। 


निकास द्वार भी निकाल दिया है। जब उसे मना करने गया तो बाप बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उल्टे कहने लगा कि जाओ जहां जाना है। पुलिस हमारी ही बात सुनेगी तुम्हारी नहीं। कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिला तो मंगलवार को आत्मदाह करने का फैसला लिया। लेकिन डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर न्याय मिलेगा। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आत्मदाह करने के लिए कोई आया है ऐसी कोई बात नहीं है। शिवचंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने आकर शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।