ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: सेठ जी की पहचान बालू माफिया की ! खुद JDU से तो बेटा VIP और भाई RJD से टिकट की जुगाड़ में, उम्मीदवारी के लिए 'थैली' का मुंह खोला.... Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती

एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये..

पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई रामचंद्र सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर आज उसकी पिटाई कर दी गयी। कई बार पुलिस से शिकायत किये लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। जिसके बाद आत्मदाह करने का फैसला लिया।

BIHAR POLICE

25-Feb-2025 10:16 PM

By HARERAM DAS

Begusarai: एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर बेगूसराय एसपी से मिलने पीड़ित पहुंच गया और एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल का बोतल छीन लिया फिर एसपी से मिलने के लिए भेजा। अचानक एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुंचे शख्स को देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये।   


दरअसल बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनुपर चतुर्भुज निवासी शिव चंद्र सिंह सहोदर बड़े भाई रामचंद्र सिंह से आजिज होकर मंगलवार को आत्मदार का प्रयास किया। एक हाथ में पेट्रोल से भरा प्लास्टिक का बोतल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर हाँफते हुए लंबे कदम से चलते हुए पुलिस के खिलाफ आग उगलते एसपी कार्यालय पहुंचा। वो तेजी से भाग रहा था जैसे ही सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप पहुंचा ही था कि पुलिस को सूचना मिल गयी कि एक युवक आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लिये तेजी से कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है।


 पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर आने से पहले ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल छीन लिया गया। उसके बाद उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। उससे शिकायत पत्र भी लिया गया। उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई रामचंद्र सिंह है। उसकी हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया है। छत का छज्जा भी जबरन उसके जमीन में निकाल दिया है। 


निकास द्वार भी निकाल दिया है। जब उसे मना करने गया तो बाप बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उल्टे कहने लगा कि जाओ जहां जाना है। पुलिस हमारी ही बात सुनेगी तुम्हारी नहीं। कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिला तो मंगलवार को आत्मदाह करने का फैसला लिया। लेकिन डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर न्याय मिलेगा। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आत्मदाह करने के लिए कोई आया है ऐसी कोई बात नहीं है। शिवचंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने आकर शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।