बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
25-Feb-2025 10:16 PM
By HARERAM DAS
Begusarai: एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर बेगूसराय एसपी से मिलने पीड़ित पहुंच गया और एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल का बोतल छीन लिया फिर एसपी से मिलने के लिए भेजा। अचानक एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुंचे शख्स को देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये।
दरअसल बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनुपर चतुर्भुज निवासी शिव चंद्र सिंह सहोदर बड़े भाई रामचंद्र सिंह से आजिज होकर मंगलवार को आत्मदार का प्रयास किया। एक हाथ में पेट्रोल से भरा प्लास्टिक का बोतल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर हाँफते हुए लंबे कदम से चलते हुए पुलिस के खिलाफ आग उगलते एसपी कार्यालय पहुंचा। वो तेजी से भाग रहा था जैसे ही सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप पहुंचा ही था कि पुलिस को सूचना मिल गयी कि एक युवक आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लिये तेजी से कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है।
पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर आने से पहले ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल छीन लिया गया। उसके बाद उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। उससे शिकायत पत्र भी लिया गया। उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई रामचंद्र सिंह है। उसकी हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया है। छत का छज्जा भी जबरन उसके जमीन में निकाल दिया है।
निकास द्वार भी निकाल दिया है। जब उसे मना करने गया तो बाप बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उल्टे कहने लगा कि जाओ जहां जाना है। पुलिस हमारी ही बात सुनेगी तुम्हारी नहीं। कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिला तो मंगलवार को आत्मदाह करने का फैसला लिया। लेकिन डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर न्याय मिलेगा। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आत्मदाह करने के लिए कोई आया है ऐसी कोई बात नहीं है। शिवचंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने आकर शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।