अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
09-Jan-2025 06:34 PM
By Ranjan Kumar
Bihar News: रोहतास से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कई साल पहले जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और मर्डर के आरोप में चार लोगों को जेल भी भेज दिया गया था। वह व्यक्ति अचानक वापस आ गया है। उसके सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है। घटना के अकोढीगोला थाना के देवरिया गांव की है।
दरअसल, 17 सितंबर 2008 को अकोढीगोला थाना में नथुनी पाल के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें गांव के ही चार व्यक्ति पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले को सही पाते हुए जांच की तथा नथुनी पाल की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। काफी मशक्कत के बाद जेल तथा बेल का खेल चलता रहा।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को खोज निकाला है। अब रोहतास पुलिस से लेकर अकोढीगोला पहुंची है। उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है। बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा। वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था। उधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था। गांव वालों के दबाव पर कथित आरोपी की सभी जमीन तथा मकान को नथुनी पाल के लोगों ने अपने नाम लिखवा लिया।
नथुनी पाल के माता-पिता की निधन के बाद वह अपने रिश्ते के चाचा रत्ती पाल के यहां रहता था। जब अचानक वह घर से गायब हो गया, तो नथुनी पाल के मामा बाबूलाल पाल ने बिहार के अकोढीगोला थाना में नथूनी पाल के चाचा रति पाल तथा उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ अपहरण तथा हत्या का केस दर्ज कर दिया। दुर्भाग्य की बात की पुलिस ने भी जांच में मामले को सही पाते हुए रति पाल तथा उसके तीन पुत्रों सत्येंद्र पाल, विमलेश पाल तथा भगवान पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काफी मुश्किल के बाद इन लोगों को जमानत मिली। उधर इस तनाव में रतिपाल का निधन भी हो गया।
फिलहाल नथुनी पाल को बिहार पुलिस रोहतास लेकर आ गई है तथा अकोढीगोला थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किस परिस्थिति में 2008 में वह यहां से गायब हो गया तथा इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? अब जबकि नथुनी पाल वापस आ गया है तो उसके हत्या के आरोप में प्रताड़ना झेल रहे भाइयों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि नथुनी पाल की हत्या के आरोप लगने के बाद गांव के लोगों ने परिवार का भी बहिष्कार कर दिया था। वही रोहतास एसएसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। तमाम कानूनी पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।
बहरहाल, जिस तरह से नथुनी पल वापस जिंदा लौट आया है। यह अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जिन लोगों ने नथुनी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काटी तथा जिस परिवार की जिंदगी बद से बत्तर हो गई, आखिर अब उसका क्या होगा?