Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती
                    
                            09-Jan-2025 06:34 PM
By Ranjan Kumar
Bihar News: रोहतास से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कई साल पहले जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और मर्डर के आरोप में चार लोगों को जेल भी भेज दिया गया था। वह व्यक्ति अचानक वापस आ गया है। उसके सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है। घटना के अकोढीगोला थाना के देवरिया गांव की है।
दरअसल, 17 सितंबर 2008 को अकोढीगोला थाना में नथुनी पाल के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें गांव के ही चार व्यक्ति पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले को सही पाते हुए जांच की तथा नथुनी पाल की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। काफी मशक्कत के बाद जेल तथा बेल का खेल चलता रहा।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को खोज निकाला है। अब रोहतास पुलिस से लेकर अकोढीगोला पहुंची है। उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है। बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा। वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था। उधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था। गांव वालों के दबाव पर कथित आरोपी की सभी जमीन तथा मकान को नथुनी पाल के लोगों ने अपने नाम लिखवा लिया।
नथुनी पाल के माता-पिता की निधन के बाद वह अपने रिश्ते के चाचा रत्ती पाल के यहां रहता था। जब अचानक वह घर से गायब हो गया, तो नथुनी पाल के मामा बाबूलाल पाल ने बिहार के अकोढीगोला थाना में नथूनी पाल के चाचा रति पाल तथा उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ अपहरण तथा हत्या का केस दर्ज कर दिया। दुर्भाग्य की बात की पुलिस ने भी जांच में मामले को सही पाते हुए रति पाल तथा उसके तीन पुत्रों सत्येंद्र पाल, विमलेश पाल तथा भगवान पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काफी मुश्किल के बाद इन लोगों को जमानत मिली। उधर इस तनाव में रतिपाल का निधन भी हो गया।
फिलहाल नथुनी पाल को बिहार पुलिस रोहतास लेकर आ गई है तथा अकोढीगोला थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किस परिस्थिति में 2008 में वह यहां से गायब हो गया तथा इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? अब जबकि नथुनी पाल वापस आ गया है तो उसके हत्या के आरोप में प्रताड़ना झेल रहे भाइयों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि नथुनी पाल की हत्या के आरोप लगने के बाद गांव के लोगों ने परिवार का भी बहिष्कार कर दिया था। वही रोहतास एसएसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। तमाम कानूनी पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।
बहरहाल, जिस तरह से नथुनी पल वापस जिंदा लौट आया है। यह अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जिन लोगों ने नथुनी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काटी तथा जिस परिवार की जिंदगी बद से बत्तर हो गई, आखिर अब उसका क्या होगा?