Road Accident in bihar : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर एग्जाम देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
09-Jan-2025 06:34 PM
By Ranjan Kumar
Bihar News: रोहतास से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कई साल पहले जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और मर्डर के आरोप में चार लोगों को जेल भी भेज दिया गया था। वह व्यक्ति अचानक वापस आ गया है। उसके सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है। घटना के अकोढीगोला थाना के देवरिया गांव की है।
दरअसल, 17 सितंबर 2008 को अकोढीगोला थाना में नथुनी पाल के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें गांव के ही चार व्यक्ति पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले को सही पाते हुए जांच की तथा नथुनी पाल की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। काफी मशक्कत के बाद जेल तथा बेल का खेल चलता रहा।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को खोज निकाला है। अब रोहतास पुलिस से लेकर अकोढीगोला पहुंची है। उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है। बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा। वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था। उधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था। गांव वालों के दबाव पर कथित आरोपी की सभी जमीन तथा मकान को नथुनी पाल के लोगों ने अपने नाम लिखवा लिया।
नथुनी पाल के माता-पिता की निधन के बाद वह अपने रिश्ते के चाचा रत्ती पाल के यहां रहता था। जब अचानक वह घर से गायब हो गया, तो नथुनी पाल के मामा बाबूलाल पाल ने बिहार के अकोढीगोला थाना में नथूनी पाल के चाचा रति पाल तथा उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ अपहरण तथा हत्या का केस दर्ज कर दिया। दुर्भाग्य की बात की पुलिस ने भी जांच में मामले को सही पाते हुए रति पाल तथा उसके तीन पुत्रों सत्येंद्र पाल, विमलेश पाल तथा भगवान पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काफी मुश्किल के बाद इन लोगों को जमानत मिली। उधर इस तनाव में रतिपाल का निधन भी हो गया।
फिलहाल नथुनी पाल को बिहार पुलिस रोहतास लेकर आ गई है तथा अकोढीगोला थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किस परिस्थिति में 2008 में वह यहां से गायब हो गया तथा इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? अब जबकि नथुनी पाल वापस आ गया है तो उसके हत्या के आरोप में प्रताड़ना झेल रहे भाइयों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि नथुनी पाल की हत्या के आरोप लगने के बाद गांव के लोगों ने परिवार का भी बहिष्कार कर दिया था। वही रोहतास एसएसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। तमाम कानूनी पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।
बहरहाल, जिस तरह से नथुनी पल वापस जिंदा लौट आया है। यह अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जिन लोगों ने नथुनी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काटी तथा जिस परिवार की जिंदगी बद से बत्तर हो गई, आखिर अब उसका क्या होगा?