Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना
14-Sep-2025 07:51 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़े सुरक्षा संदिग्ध को पकड़ा है, जिसके पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र मिलने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गिरफ्तारी लौकहा थाना क्षेत्र से की गई है, जहां शुक्रवार की रात इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय जलाल अहमद लारी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका मूल निवास कानपुर, उत्तर प्रदेश में है। वह पहले चमड़े की फैक्ट्री चलाता था, जो अब बंद हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, जलाल अहमद लारी का नेपाल और बिहार के लौकहा क्षेत्र में पहले से संपर्क रहा है, क्योंकि उसके पूर्वजों ने इन इलाकों में जमीन खरीदी थी, जिसकी देखरेख के लिए वह अक्सर यहाँ आता रहता था।
वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को जलाल अहमद लारी के पास से भारत, नेपाल और पाकिस्तान – तीन देशों के पहचान पत्र बरामद हुए हैं। यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा चिंताओं को जन्म दे रहा है, खासकर जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को देखते हुए यह संवेदनशील मुद्दा बन सकता है।
फुलपरास के डीएसपी ने बताया कि जलाल अहमद लारी से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से बरामद दस्तावेजों की सतर्कता से जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह पाकिस्तान का पहचान पत्र कैसे प्राप्त कर सका और उसका वहां से क्या संपर्क है। डीएसपी ने कहा, "फिलहाल जांच प्रारंभिक चरण में है, और अभी कुछ भी निर्णायक नहीं कहा जा सकता। सभी दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।"
लौकहा क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ इलाका है, जो पहले भी तस्करी, जासूसी और फर्जी दस्तावेजों के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के किसी दस्तावेज का मिलना न केवल सीमा सुरक्षा बल बल्कि रॉ और IB जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन सकता है।