ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

मोतिहारी में सुलेशन गैंग का आतंक...चंद पैसों के लिए किशोर को मार डाला

कपड़ों में सुलेशन डालकर सूघंते हुए ये शातिर नशेबाज हत्या की वारदात को भी अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां सुशेशन गैंग ने नशे के लिए पैसे छीनने के दौरान चाकू गोदकर एक किशोर की हत्या कर दी।

मोतिहारी में सुलेशन गैंग का आतंक...चंद पैसों के लिए किशोर को मार डाला

09-Mar-2025 10:32 AM

By FIRST BIHAR

MOtihari Crime News : कपड़ों में सुलेशन डालकर सूघंते हुए ये शातिर नशेबाज नशे के लिए हत्या की वारदात को भी अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां सुशेशन गैंग ने नशे के लिए पैसे छीनने के दौरान चाकू गोदकर एक किशोर की हत्या कर दी। 


घटना मधुबन थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास की है। मृत किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के टीकम गांव के जगदीश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ गोलू  के रूप में हुई है। सोनू के पिता की सैलून दुकान डाकबंगला चौक पर है। रात में 8 बजे गोलू अपने पिता की सैलून दुकान से साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान ब्लॉक गेट के पास सुलेशन गैंग के तीन-चार नशेबाजों ने उसे घेर लिया और पैसा मांगने लगे।


जब गोलू ने पैसे देने से इनकार किया तो उसपर ताबड़तोड़ चाक़ू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। तबतक नशेबाज वहां से फ़रार चुके थे। आननफानन में घायल किशोर को इलाज के लिए मधुबन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान काटी के पास उसकी मौत हो गई। 


ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कुछ नाबालिग ब्लॉक के पास खड़ा होकर सुलेशन सूंघते रहते हैं और जाने-वाले बच्चों को डरा-धमकाकर उनसे पैसा लूटने का काम करते हैं। नहीं देने पर मारपीट भी करते हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों के साथ इनलोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। 


मृतक सोनू की मां ललिता देवी ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ता था और पढ़ाई के बाद दुकान पर जाकर अपने पिता का हाथ बंटाता था। हमें क्या पता था कि वह उधर से लौटेगा और उसकी हत्या इन लोगों द्वारा कर दी जाएगी। वहीं, मधुबन थानाध्यक्ष संजीव ने बताया कि चाकू माऱकर एक किशोर कि हत्या कर देने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।