ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Crime News :ज़मीन विवाद में कातिब पर जानलेवा हमला, PMCH रेफर

Crime News :सिवान में दिनदहाड़े फायरिंग, कातिब गंभीर रूप से घायल" सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते 24 घंटों में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है.

सिवान अपराध, Siwan crime, गोलीबारी, firing, ज़मीन विवाद, land dispute, कातिब हमला, clerk attack, अपराधी, criminals, पुलिस जांच, police investigation, नौतन थाना, Nautan police station, सिवान रजिस्ट्री

25-Mar-2025 02:15 PM

By First Bihar

Crime News: सिवान में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां सिवान रजिस्ट्री कचहरी में कार्यरत कातिब नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गई। गंभीर रूप से घायल नागेंद्र को इलाज के लिए पहले सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए पटना PMCH रेफर कर दिया गया।

घात लगाकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोज की तरह सिवान रजिस्ट्री कचहरी जा रहे थे। जब वह पचलखी गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल नागेंद्र को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना PMCH रेफर कर दिया गया।

जमीन विवाद के चलते रची गई साजिश?

घायल नागेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन पर हमला ज़मीन विवाद के कारण कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह हमलावरों को पहचानते नहीं हैं, लेकिन जिसके इशारे पर गोली चलाई गई, उसके साथ उनका पुराना ज़मीन विवाद चल रहा है| उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं लंबा कद का न होता, तो शायद बच नहीं पाता। मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया हूं।" उन्होंने इस हमले के लिए मोहन चौधरी नामक युवक को ज़िम्मेदार ठहराया और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस की प्रारंभिक जांच: जमीन विवाद का शक

नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है।

अपराधियों के बढ़ते हौसले, दहशत में लोग

सिवान में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।