ब्रेकिंग न्यूज़

Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया Bihar News: 30 मार्च को आरा के बखोरापुर में हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न, जुटेंगे भोजपुरी फिल्मों के कई दिग्गज कलाकार Fertilizer Subsidy: किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध, सरकार देगी 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी Bihar News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में 400 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य पूरा, बिहार के सात जिलों को होगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार को 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, डिप्टी CM 'सम्राट' ने PM मोदी का जताया आभार Interest rate: सरकार ने बचत खाताधारकों को फिर किया निराश, ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं Patna News: 30 मार्च को पटना सिटी में ‘हांको रथ हम पान हैं’ महारैली, 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान

Crime News :ज़मीन विवाद में कातिब पर जानलेवा हमला, PMCH रेफर

Crime News :सिवान में दिनदहाड़े फायरिंग, कातिब गंभीर रूप से घायल" सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते 24 घंटों में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है.

सिवान अपराध, Siwan crime, गोलीबारी, firing, ज़मीन विवाद, land dispute, कातिब हमला, clerk attack, अपराधी, criminals, पुलिस जांच, police investigation, नौतन थाना, Nautan police station, सिवान रजिस्ट्री

25-Mar-2025 02:15 PM

Crime News: सिवान में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां सिवान रजिस्ट्री कचहरी में कार्यरत कातिब नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गई। गंभीर रूप से घायल नागेंद्र को इलाज के लिए पहले सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए पटना PMCH रेफर कर दिया गया।

घात लगाकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोज की तरह सिवान रजिस्ट्री कचहरी जा रहे थे। जब वह पचलखी गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल नागेंद्र को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना PMCH रेफर कर दिया गया।

जमीन विवाद के चलते रची गई साजिश?

घायल नागेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन पर हमला ज़मीन विवाद के कारण कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह हमलावरों को पहचानते नहीं हैं, लेकिन जिसके इशारे पर गोली चलाई गई, उसके साथ उनका पुराना ज़मीन विवाद चल रहा है| उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं लंबा कद का न होता, तो शायद बच नहीं पाता। मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया हूं।" उन्होंने इस हमले के लिए मोहन चौधरी नामक युवक को ज़िम्मेदार ठहराया और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस की प्रारंभिक जांच: जमीन विवाद का शक

नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है।

अपराधियों के बढ़ते हौसले, दहशत में लोग

सिवान में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।