बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
09-Mar-2025 09:20 PM
By RAMESH SHANKAR
Bihar Crime News: समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास 7 मार्च की देर शाम आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में नगर थाने की पुलिस ने 48 घंटों के अंदर सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस घटना में शामिल अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड संख्या 36 निवासी साजन कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 7 मार्च की शाम को बदमाशों ने आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाजार से सामान लेकर अपने मामा के घर जा रहा था। संयोगवश उसने अपने मामा विजय कुमार की शर्ट पहन रखी थी, जबकि विजय की अदावत जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय अपराधी से थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद घटना के उद्भेदन के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साजन कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसका संबंध प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार से भी है, जो एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।