ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव

जमीन के लिए भाई और भतीजा बना दुश्मन: कुदाल से हमला करते वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

बिहार में जमीन के लिए भाई ने अपने सगे भाई को बेटे के साथ मिलकर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 7 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है।

Bihar

20-Jul-2025 05:43 PM

By RITESH HUNNY

 SAHARSA: बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जमीन को लेकर आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। सहरसा में जमीन विवाद को लेकर भाई और भतीजे ने कुदाल से हमला कर दिया। जिससे मुर्छित होकर वह जमीन पर ही गिर गया। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सगे भाई राम प्रवेश यादव और भतीजा रविन्द्र यादव के खिलाफ पीड़ित ने बिहरा थाने में शिकायत दर्ज करायी। 


वही कुदाल से मारने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी दोनों भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। बिहरा थाने में केस दर्ज होने के 7 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को दबोचा गया। फिलहाल दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 


घटना सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा भरना गांव की है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के बाद कुदाल से मारने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि भरना गांव में दो भाईयों के बीच खेत में ही मारपीट हुआ था। इस दौरान भाई और भतीजे ने मिलकर पीड़ित पर कुदाल से हमला किया था जिससे वो मुर्छित होकर जमीन पर गिर गया था। बुरी तरह घायल पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सोशल मीडिया पर  वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाप-बेटे को अरेस्ट कर लिया। 


सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। सदर एसडीपीओ ने बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन कराया गया जिसके बाद कार्रवाई की गयी है। यह घटना बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बारा वार्ड नं०-03 की है जहां जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति गिरधारी यादव,पे० स्व० लक्ष्मी यादव को उसके सहोदर भाई राम प्रवेश यादव एवं भतीजा रविन्द्र यादव के द्वारा कुदाल के पसाठ से मारकर जख्मी एवं मुर्छित कर दिया गया था। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को उनके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


घायल गिरधारी यादव की पत्नी द्वारा इस संर्दभ में शनिवार को बिहरा थाने में आवेदन दिया गया और कार्रवाई की मांग की गयी। पीड़िता की शिकायत के बाद बिहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी। जांच के लिए गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपी रामप्रवेश यादव एवं रविन्द्र यादव को प्राथमिकी दर्ज होने के 7 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।