BPSC EXAM : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, BPSC मेन्स की फ्री में होगी तैयारी BPSC Teacher : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, अब ग्रामीणों ने करवा दिया यह काम Bihar News : इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव Road Accident in bihar : तेज रफ़्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, परिवार में मातम का माहौल Indian Railways News : पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, यह ट्रेन हुई रद्द BIHAR CRIME : भूमि विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, SP ऑफिस पंहुचा मामला महिला IAS अधिकारी के फेसबुक पोस्ट पर ‘हाहा’ का इमोजी बनाने की ऐसी सजा: थाने से लेकर कोर्ट तक दौड़ते-दौड़ते परेशान है युवक Bihar Teacher News : BPSC टीचर नूर अहमद का ड्रग्स पीते वीडियो हुआ वायरल, क्या ACS एस. सिद्धार्थ लेंगे एक्शन Pappu Yadav की सबंधी समेत पूर्णिय़ा के 4 लोगों की मौत: कुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसा, य़ूपी के गाजीपुर में हुआ एक्सीडेंट BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! एग्जाम हॉल में नकल नहीं कराने पर मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप
16-Feb-2025 02:28 PM
By RITESH HUNNY
Bihar News: सहरसा में शराबकांड मामले में जेल में बंद कैदी आकाश की मौत के बाद लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने शव को ठेले पर रखकर मख्य सड़क को जाम कर दिया और सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम को हटवाया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सकी।
मामला सहरसा के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का है। जहां ईलाज के दौरान शनिवार को कैदी की मौत हो गयी जिसके बाद रविवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सोनवर्षा राज मुख्य सड़क को शव रखकर जामकर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। बताया जाता है कि सहरसा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत एक बंदी की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सोनवर्षा राज पुलिस पर बर्बरता पुर्वक पिटाई का आरोप लगाया।
मृतक की पहचान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र नगर पंचायत वार्ड 07 निवासी सोनी विश्वास के 18 वर्षीय पुत्र आकाश विश्वास के रूप मे हुई है। मृतक की माँ साबो देवी ने बताया कि मेरे बेटे को सोनवर्षा राज थाने की पुलिस शराब बनाकर बेचने के आरोप में बुधवार के रात पकड़ा था और अगले दिन गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा मंडल कारा भेज दिया था। इस बीच पुलिस ने बर्बरता पुर्वक उसकी पिटाई कर दी। जिस वजह से उसकी तबीयत ख़राब हो गयी और सहरसा मंडल कारा से उसे शुक्रवार को सदर अस्पताल पुलिस लेकर पहुंची।
जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका की माँ ने सहरसा जिला प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग की है। बेटे के मौत से गमगीन माँ के आँख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो चीख चीखकर पुलिस पर बेटे की पिटाई करने का आरोप लगा रही है। वो बताती है कि उसका बेटा शराब जरूर बनाता और बेचता था लेकिन इसकी सजा उसे इस तरह दी जाएगी कभी सोचा नहीं था। पुलिस ने उसे इस कदर पीटा कि बेटे की जान चली गयी।
वहीं इस बाबत मंडल कारा के सहायक अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अचानक कैदी की तबीयत ख़राब हो गयी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शराब केस में पकड़ने के बाद दूसरे दिन ही युवक को जेल भेज़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उसकी पिटाई नहीं हुई है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्होंने मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया।