ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

Bihar Crime News: सहरसा में शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने तीन महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी शादी और ठगी के कई मामलों का किया खुलासा है.

Bihar Crime News

27-Jul-2025 11:40 AM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने विराटपुर गांव में छापेमारी कर इस गिरोह की तीन महिला और दो पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर विराटपुर में एक स्कॉर्पियो को रोका। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं थीं। पूछताछ के दौरान दो पुरुष वाहन से उतरकर भागने में सफल हो गए, जबकि बाकी सभी को हिरासत में ले लिया गया। जब हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 


यह सभी लोग एक संगठित गिरोह का हिस्सा निकले, जो फर्जी शादी के नाम पर कई जिलों में ठगी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली के शाहदरा पूर्वी, गोकुलपुरी थाना क्षेत्र निवासी भोरीलाल, उनके संबंधी जगदीश प्रसाद और विनोद कुमार, अपने रिश्तेदार से मिलने बिहार के पस्तपार आए थे। इसी दौरान गिरोह ने कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी रामबालक महतो को निशाना बनाया और एक साजिश के तहत उसकी कथित शादी पूजा देवी से करवाई गई।


पूजा देवी, जो पहले से शादीशुदा है और आलमनगर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी है, इस गिरोह की सक्रिय सदस्य है। फर्जी शादी के बाद पूजा ने रामबालक से शादी के नाम पर 15 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये फोन-पे से ठग लिए। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य पूजा के माध्यम से पीड़ित से और 30 हजार की मांग करने लगे।


जब रामबालक पैसे देने में असमर्थ रहा, तो उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने और पैसे लूटने की योजना बनाई गई। लेकिन इससे पहले कि गिरोह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस की सतर्कता से सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार महिलाओं में पूजा देवी के अलावा अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी सुदामा देवी और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमराही गांव निवासी ललन सहनी की पत्नी चांदनी देवी शामिल हैं। 


पुलिस के अनुसार ये तीनों पहले भी इसी तरह की फर्जी शादियों के जरिए कई लोगों से ठगी कर चुकी हैं। गिरोह में शामिल पुरुष सदस्यों में सोनू कुमार, प्रमोद मंडल, अजय कुमार और अन्य लोग हैं, जो इलाके में फर्जी विवाह कर आर्थिक शोषण कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार और एक अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर आलमनगर थाना में पूर्व से ही कई ठगी के मामले दर्ज हैं। गिरोह बिहार के अन्य जिलों में भी फर्जी शादी कर पैसे ऐंठने की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अकहा गांव निवासी सुदामा देवी पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत भी जेल जा चुकी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के जिलों के वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।