कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
27-Jul-2025 11:40 AM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने विराटपुर गांव में छापेमारी कर इस गिरोह की तीन महिला और दो पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर विराटपुर में एक स्कॉर्पियो को रोका। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं थीं। पूछताछ के दौरान दो पुरुष वाहन से उतरकर भागने में सफल हो गए, जबकि बाकी सभी को हिरासत में ले लिया गया। जब हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
यह सभी लोग एक संगठित गिरोह का हिस्सा निकले, जो फर्जी शादी के नाम पर कई जिलों में ठगी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली के शाहदरा पूर्वी, गोकुलपुरी थाना क्षेत्र निवासी भोरीलाल, उनके संबंधी जगदीश प्रसाद और विनोद कुमार, अपने रिश्तेदार से मिलने बिहार के पस्तपार आए थे। इसी दौरान गिरोह ने कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी रामबालक महतो को निशाना बनाया और एक साजिश के तहत उसकी कथित शादी पूजा देवी से करवाई गई।
पूजा देवी, जो पहले से शादीशुदा है और आलमनगर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी है, इस गिरोह की सक्रिय सदस्य है। फर्जी शादी के बाद पूजा ने रामबालक से शादी के नाम पर 15 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये फोन-पे से ठग लिए। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य पूजा के माध्यम से पीड़ित से और 30 हजार की मांग करने लगे।
जब रामबालक पैसे देने में असमर्थ रहा, तो उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने और पैसे लूटने की योजना बनाई गई। लेकिन इससे पहले कि गिरोह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस की सतर्कता से सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार महिलाओं में पूजा देवी के अलावा अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी सुदामा देवी और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमराही गांव निवासी ललन सहनी की पत्नी चांदनी देवी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार ये तीनों पहले भी इसी तरह की फर्जी शादियों के जरिए कई लोगों से ठगी कर चुकी हैं। गिरोह में शामिल पुरुष सदस्यों में सोनू कुमार, प्रमोद मंडल, अजय कुमार और अन्य लोग हैं, जो इलाके में फर्जी विवाह कर आर्थिक शोषण कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार और एक अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर आलमनगर थाना में पूर्व से ही कई ठगी के मामले दर्ज हैं। गिरोह बिहार के अन्य जिलों में भी फर्जी शादी कर पैसे ऐंठने की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अकहा गांव निवासी सुदामा देवी पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत भी जेल जा चुकी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के जिलों के वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।