ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन..

रूठ कर मायके गई पत्नी को वापस लाने के लिए भतीजे की दे डाली बलि, तांत्रिक के चक्कर में बन गया कातिल

पत्नी को मायके से लाने के लिए एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर अपने 5 साल के भतीजे की बलि दे दी। आरोपी ने तांत्रिक की मांग पर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

RAJASTHAN NEWS

23-Jul-2025 03:48 PM

By First Bihar

DESK: एक शख्स की बीवी नाराज होकर मायके चली गयी थी। किसी भी कीमत पर पत्नी मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी। पत्नी को वापस घर लाने के लिए युवक एक तांत्रिक के पास गया और बीवी को घर वापस लाने का रास्ता बताने को कहा। तांत्रिक ने पत्नी को वापस लाने के लिए 12 हजार रुपये,बच्चे की बलि,खून और कलेजी लाने को कहा।


 तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उस शख्स ने अपने भाई के बेटे यानी भतीजे को निशाना बनाते हुए चॉकलेट देने के बहाने उसे खंडहर वाले मकान में ले गया और वहां उसकी हत्या कर शव को मवेशी को खिलाये जाने वाले भूसे में छिपा दिया। इंजेक्शन से मृत बच्चे के शरीर के कई जगहों से खून निकाला और वहां शव को छिपाकर चला गया। दिल को दहला देने वाली घटना राजस्थान के खेरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव से सामने आई है। जहां रूठी पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। 


तांत्रिक के चक्कर में पड़कर वह कातिल बन गया। चाचा द्वारा भतीजे की निर्मम हत्या की गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस ने बताया कि 5 साल के बच्चे लोकेश की हत्या 3 दिन पहले उसके अपने चाचा ने कर दी थी। हत्या के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूला है। उसने बताया कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी थी वह घर नहीं लौट रही थी। पत्नी को वापस घर पर लाने के लिए एक तांत्रिक के पास मदद के लिए गया। जहां तांत्रिक ने उससे 12 हजार रूपया, बच्चे की बलि, खून और कलेजी मांगी थी। 


तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उसने अपने भतीजे की ही जान ले ली। वह अब अपने करतूत पर आंसू बहा रहा है. उसने बताया कि पुलिस को शक ना हो इसलिए हत्या के बाद जांच के दौरान भी वह मौके पर मौजूद रहा। लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके के लोग भी हैरान हैं. क्योंकि इस मामले में चाचा ही भतीजे का कातिल निकला। 5 साल के बच्चे की बेरहमी से कत्ल कर दिया। जिसकी चर्चा आज भी इलाके में हो रही है।