ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को दफनाया, 5 दिन बाद पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला BPSC70th परीक्षा का रद्द होना तय: खान सर का बड़ा दावा-BPSC की धांधली का सबसे बड़ा सबूत मिल गया, अब हर हाल में होगी फिर से परीक्षा Success Story: बिहार पुलिस के दारोगा की बेटी ने 29 देशों के बीच बढ़ाया भारत का मान, इस क्षेत्र में जीता इंटरनेशनल अवार्ड,जानें... Bihar News: घर से भागकर प्रेमी-युगल ने मंदिर में की शादी, वीडियो बनाकर कहा..हम लोगों को किसी ने किडनैप नहीं किया है, जहां भी हैं खुश हैं नीतीश राज में RJD विधायक की गुंडागर्दी: जेडीयू नेता को घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया Bihar Road: डिप्टी CM विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा...बार-बार समय वृद्धि, फिर पूर्ण नहीं हुई परियोजना, मोतिहारी पथ प्रमंडल के इंजीनियरों पर होगा एक्शन ? Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...गांव-गांव की बनेंगी सड़कें, 17 हजार करोड़ रू होंगे खर्च,जानें... Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर Bihar News: मां ने मोबाइल पर बात करने से रोका तो बेटी ने उठा लिया खौफनाक कदम, इलाके में सनसनी Bihar Crime News: AK-47 बरामदगी मामले में गोपालगंज कोर्ट का फैसला, कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को 10 साल की सजा

नीतीश राज में RJD विधायक की गुंडागर्दी: जेडीयू नेता को घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया

बिहार के पूर्णिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. आरजेडी के एक विधायक ने जेडीयू नेता को अगवा कर बर्बर तरीके से पीटा. इसके बाद जेडीयू नेता को पेशाब पिला दिया गया.

BIHAR POLICE

13-Feb-2025 06:47 PM

PATNA: बिहार में राज तो नीतीश कुमार का है, लेकिन गुंडागर्दी की छूट विपक्षी पार्टियों के विधायक को मिली है. आरजेडी के एक विधायक ने जेडीयू नेता को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पिटाई की. पिटाई से घायल जेडीयू नेता ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो विधायक ने उन्हें पेशाब पिला दिया.


विधायक रूकनुद्दीन की हैवानियत

पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद का क्रूर चेहरा सामने आया है. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने आवास ले कर गये, वहां बंधक बनाकर न केवल बर्बर और क्रूर तरीके से जमकर पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.


ये घटना पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव स्थित विधायक के आवास पर हुई है. विधायक की गुंडागर्जी से बुरी तरह से घायल जेडीयू नेता रेहान फैजल ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. उनके आवेदन के आधार पर  बायसी थाना में विधायक और उनके भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.


बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर आरजेडी विधायक के साथ-साथ उनके एक भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान गहनता से कर रही है. मामले में हर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. 


विधायक की गुंडागर्दी के शिकार बने जेडीयू नेता का इलाज पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित जेडीय़ू नेता का घर भी विधायक के गांव बैरिया में ही है. इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब विधायक रूकनुद्दीन अहमद से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका एक मोबाइल स्वीच ऑफ था. वहीं, दूसरे मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं की गयी.


विधायक के जमीन कब्जे का है मामला

विधायक की बर्बर पिटाई से घायल जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि विधायक रूकनुद्दीन ने अपने गांव बैरिया में ही चंपादेवी नाम की महिला की जमीन पर ताकत के बल पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. रेहान ने बताया कि इस मामले में वे पीड़ित महिला की मदद कर रहे हैं. 


विधायक के घर वालों का मनरेगा जॉब कार्ड

जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि विधायक रूकनुद्दीन ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है. रेहान फैजल ने मनरेगा में विधायक के फर्जीवाड़े को लेकर भी सरकारी अधिकारियों को आवेदन दिया था. इसके  साथ ही रेहान पूरे क्षेत्र में घूम घूमकर मनरेगा जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. अपनी पोल खुलने से विधायक काफी नाराज थे. 


बीच बाजार से उठवाया

जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि बुधवार की शाम वे पीड़ित महिला चंपा देवी के बुलाने पर बैरिया मार्केट गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक ने अपने कुछ गुंडे भिजवाकर उन्हें अगवा कर लिया और जबरन बैरिया स्थित अपने आवास पर लेकर चले गए.


बाइक के सॉकर से बर्बर पिटाई

जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि विधायक के घर में उन्हें एक कमरे में बंद कर बांध दिया गया और फिर बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया. बर्बर पिटाई से उनके दाएं पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई. इसके साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है.


पानी मांगने पर पेशाब पिलाया

जेडीयू नेता ने बताया कि विधायक की बर्बर पिटाई से घायल होकर वे बुरी तरह कराह रहे थे और पानी मांग रहे थे. तब विधायक ने उन्हें पेशाब पिला दिया. विधायक उन्हें चाकू से उन्हें मारना चाहते थे. तब तक पीड़ित की पत्नी और घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई.


बायसी में विधायक का गुंडाराज

अस्पताल में घायल जेडीयू नेता का हालचाल लेने आये जेडीयू के पीरपैंती विधानसभा प्रभारी शाहिद रजा ने कहा कि जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई. विधायक रूकनुद्दीन अहमद की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. विधायक पूरे इलाके में गुंडाराज चला रहे हैं. पीड़ित की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के साथ-साथ सैकुउद्दीन, सैयद गुलाम गौस, सैयद हसनैन, सैयद गुलाम रसूल और दस्तगार के नाम शामिल हैं.