बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन..
19-Jul-2025 05:05 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया सेंट्रल जेल में शनिवार को छापेमारी की गई। डीएम-एसपी के नेतृत्व में की गई ये रेड सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। जेल में छापेमारी से बंदियों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान अलग-अलग वार्ड को खंगाला गया। रेड में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। ये छापेमारी आपराधिक घटनाओं के दृष्टिकोण से की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ वार्ड को सर्च किया गया है। जेल के सभी वार्ड की जांच पड़ताल की गई है।
जानकारी देते हुए डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि आज सुबह से ही सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की छापेमारी चल रही है। इसमें अपर समाहर्ता, एसपी, एसडीएम समेत सभी वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। जेल के सभी वार्डो का मुआयना किया गया। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान जैसे मोबाइल, तंबाकू या दूसरी चीज नहीं मिली हैं। प्रशासन की इन चीजों पर पहली नजर है। महिला और पुरुष कैदियों से भी बातचीत की गई। इसमें उन्होंने व्यवस्था से अवगत कराया। केंद्रीय कारा में इस समय कई तरह की नई चीज चल रही है। इसमें 300 कैपेसिटी का नया वार्ड बनकर तैयार है। जल्द ही इस जगह पर कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा, फिलहाल जांच में सारी चीज सामान्य पाई गई है।
केंद्रीय कारा में कैदियों को मिलने वाली सहूलियत के हिसाब से व्यवस्था काफी अच्छी है। पीने के लिए 6 से 8 वाटर कूलर जबकि ठंडी हवा के लिए एयर कुलर की व्यवस्था है। वार्ड में साफ सफाई की स्थिति भी काफी अच्छी पाई गई है। शौचालय भी साफ सुथरे मिले और नए शौचालय का भी निर्माण कराया गया है, जो इस्तेमाल में है। कैदियों के लिए अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मशरूम उत्पादन बकरी और मत्स्य पालन जैसी विद्याओं से कैदियों को जोड़ा जा रहा है।
एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि कैदियों पर नजर बनाए रखने के लिए रूटीन छापेमारी की गई है। इसमें जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा छापेमारी चल रही थी। जांच में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है। इस वक्त जेल में 1900 के आसपास कैदी हैं। अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से नजर बनाकर रखा गया है। जेल में सुबह 7:00 से ही ये रेड चल रही थी। तकरीबन 4 घंटे तक छापेमारी चली है, जिसमें कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है।




