ब्रेकिंग न्यूज़

'छोटे सरकार' को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट, देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत युवक की करतूत, सरकारी स्कूल में छात्राओं से करने लगा शर्मनाक हरकत; लोगों ने बांधकर पीटा BIHAR CRIME: हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता युवक का वीडियो वायरल, इलाके में दहशत Bihar Bhumi: सरकारी जमीन पर कब्जा की सूचना देने वालों को इनाम देगी बिहार सरकार, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान Bihar Bhumi: सरकारी जमीन पर कब्जा की सूचना देने वालों को इनाम देगी बिहार सरकार, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान Bihar land dispute : बिहार में थानों में जनता दरबार बंद, अब इन जगहों पर होगी जमीन से जुड़ें विवादों की सुनवाई; CO और थाना प्रभारी होंगे मौजूद BIHAR: पटना के गौरीचक में फर्जी किडनैपिंग मामले का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा Bihar Crime News: बिजली चोरी के विवाद में भाई ने भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

Bihar crime : पटना एयरपोर्ट से अपहरण, जहानाबाद में मर्डर; पुणे के कारोबारी के हत्यारे नवादा से पकड़े गए

Bihar crime पुणे के स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले ने बिहार में सनसनी फैला दी थी। पटना एयरपोर्ट से अगवा किए गए,शव जहानाबाद में बरामद हुआ। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पटना पुलिस ने नवादा से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है|

पुणे, पटना, नवादा, जहानाबाद, स्क्रैप कारोबारी, अपहरण, हत्या, पटना एयरपोर्ट, गिरोह, साइबर अपराधी, हिसुआ, पुलिस छापेमारी, काली स्कॉर्पियो, मोबाइल फोन, लैपटॉप, शव बरामद, झारखंड, कोल इंडिया, गुमशुदगी, रत्

15-Apr-2025 02:53 PM

By First Bihar

Bihar crime News: पटना पुलिस ने नवादा जिले में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले में की गई है। अपराधियों ने स्क्रैप व्यापार के बहाने शिंदे को बुलाया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। उनका शव जहानाबाद में फेंका गया।

नवादा से गिरफ्तारी: 

पटना पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से हिसुआ इलाके से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला समेत तीन साइबर अपराधी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने स्क्रैप डीलिंग का झांसा देकर लक्ष्मण शिंदे को पटना बुलाया, फिर उनका अपहरण कर हत्या कर दी।

पटना एयरपोर्ट से किया गया था अपहरण:

नवादा के एसपी अभिनव धीमान को पटना पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद नवादा पुलिस ने कार्रवाई में सहयोग किया। इसके बाद हिसुआ से तीनों आरोपी पकड़े गए। पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण शिंदे को 11 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट से अगवा किया गया था। 12 अप्रैल को उनका शव जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र में झुमकी और मननपुर गांव के बीच सड़क किनारे बरामद हुआ।

11 अप्रैल को आखिरी बातचीत:

पुलिस की छापेमारी में एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप और चार कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि शिवराज सागी नामक व्यक्ति ने लक्ष्मण को झारखंड स्थित कोल इंडिया के ऑफिस में भेजने के नाम पर वाहन भेजने का झांसा दिया था। पुलिस को यह कहानी झूठी लग रही है। लक्ष्मण शिंदे की पत्नी रत्नाप्रभा से उनकी आखिरी बार बातचीत 11 अप्रैल की शाम को हुई थी, इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।

गिरोह पहले भी कर चुका है अपहरण:

शव की पहचान होने के बाद पटना और जहानाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। लक्ष्मण शिंदे के साढ़ू विशाल लवाजी लोखंडे ने पुणे और पटना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को शक है कि यह गिरोह आमतौर पर लोगों को अगवा कर उनके खातों से पैसे निकालकर छोड़ देता था, लेकिन इस बार हत्या कर दी गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस बार हत्या क्यों की गई।