Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया Bihar News: 30 मार्च को आरा के बखोरापुर में हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न, जुटेंगे भोजपुरी फिल्मों के कई दिग्गज कलाकार Fertilizer Subsidy: किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध, सरकार देगी 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी Bihar News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में 400 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य पूरा, बिहार के सात जिलों को होगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार को 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, डिप्टी CM 'सम्राट' ने PM मोदी का जताया आभार Interest rate: सरकार ने बचत खाताधारकों को फिर किया निराश, ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं Patna News: 30 मार्च को पटना सिटी में ‘हांको रथ हम पान हैं’ महारैली, 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान
23-Mar-2025 08:15 PM
Police encounter :बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 36 घंटे के भीतर चार एनकाउंटर किए हैं। ये मुठभेड़ पटना, हाजीपुर, आरा और नौबतपुर में हुई, जिसमें कई कुख्यात अपराधी या तो ढेर हो गए या फिर गिरफ्तार कर लिए गए।
बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने की कोशिश
हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई थी। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और पुलिस पर हमले जैसी वारदातें आम हो गई थीं। ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट और दिनदहाड़े फायरिंग से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस बढ़ते अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बिहार पुलिस ने बीते 36 घंटे में चार अलग-अलग मुठभेड़ कर अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास किया। इन कार्रवाइयों को राज्य सरकार की कड़ी नीति के तहत देखा जा रहा है।
विपक्ष का हमला और सरकार की सख्ती
राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेर रही थी। खासकर, दो एएसआई की हत्या के बाद सरकार पर दबाव और बढ़ गया था। इस स्थिति को देखते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को साफ कहा था कि अपराध खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए, जिसमें एनकाउंटर भी शामिल हो। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा था कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की सख्ती से पीछे नहीं हटेगी।
बिहार में हुए चार बड़े एनकाउंटर
दानापुर में मुठभेड़: गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार
पटना जिले के मनेर इलाके में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित गैंगस्टर सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
हाजीपुर में एनकाउंटर: दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर के बिदुपुर बाजार के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधी – विशाल कुमार उर्फ फूदेना और सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दुलारपुर बागीचे में छिपे हुए हैं। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरा में मुठभेड़: कुख्यात चुनमुन झा ढेर
आरा में 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट के मास्टरमाइंड चुनमुन झा को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। नरपतगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान चुनमुन ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चुनमुन मारा गया। इस मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए। चुनमुन झा पर तीन लाख रुपये का इनाम था और वह कई संगीन मामलों में वांछित था।
नौबतपुर में गैंगस्टर भरत शर्मा गिरफ्तार
पटना के नौबतपुर इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच करीब दो घंटे तक मुठभेड़ चली। पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत शर्मा अपने गुर्गों के साथ शेखपुरा गांव में मौजूद है। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। अंततः भरत शर्मा और उसके दो साथियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उनके पास से कार्बाइन और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है |