ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा

पटना के खेमानीचक इलाके में पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। नए साल से पहले बड़े पैमाने पर शराब खपाने की तैयारी थी। मौके से भारी मात्रा में तैयार शराब, स्पिरिट और नामी ब्रांड्स की बोतलें बरामद की गई हैं।

Patna Crime News

21-Dec-2025 06:42 PM

By FIRST BIHAR

Patna Crime News: बिहार के शराब माफिया नए साल के जश्न की तैयारी में पुरजोर तरीके से जुट गए हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों से हर दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। हद तो तब जब पटना में सरकार की नाक के नीचे नकली शराब फैक्ट्री को संचालित की जा रही थी।


दरअसल, राजधानी पटना के खेमानीचक इलाके में अवैध शराब निर्माण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस को इस संबंध में दो–तीन दिन पहले गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके सत्यापन के बाद आज कार्रवाई करते हुए जगदंबा कॉलोनी खेमानीचक में रेड की गई।


छापेमारी के दौरान एक लॉज नुमा मकान के कमरे में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित पाई गई। मौके से विभिन्न नामी कंपनियों की शराब की खाली बोतलें, ढक्कन और QR कोड बरामद किए गए हैं। जिन ब्रांड्स के नाम सामने आए हैं, उनमें आफ्टर डार्क 8 PM, रॉयल ग्रीन, ब्लेंडर और सिग्नेचर शामिल हैं।


पुलिस ने मौके से करीब 60 लीटर तैयार शराब और लगभग 53 लीटर स्पिरिट बरामद किया है, जिससे बड़ी मात्रा में शराब तैयार की जा सकती थी। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त एक लोहे की मशीन, उसमें इस्तेमाल होने वाला करीब 4 लीटर केमिकल भी जब्त किया गया है।


जांच में यह भी सामने आया है कि शराब बनाने वाला व्यक्ति बेहद शातिर था। वह हाइड्रोमीटर सेट का उपयोग कर शराब की स्ट्रैंथ माप रहा था और नामी कंपनियों की शराब की स्ट्रैंथ से मिलान कर नकली शराब तैयार की जा रही थी, ताकि पहचान न हो सके।


पुलिस के अनुसार, नए साल के मौके पर इस नकली शराब को खपाने की तैयारी थी। हालांकि छापेमारी के समय मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। फिलहाल न तो मकान मालिक से संपर्क हो पाया है और न ही मुख्य आरोपियों की पहचान हो सकी है।


पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ऐसे और भी अवैध शराब निर्माण केंद्र सक्रिय हो सकते हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।