बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
22-Mar-2025 08:54 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Meerut Murder Case: कत्ल के लिए वध शब्द का इस्तेमाल करना..सौरभ के दोनों हाथों की हथेलियां काट देना..सौरभ के सीने पर पहला वार मुस्कान के हाथों से करना और फिर सौरभ का कटा हुआ सिर और दोनों हथेलियां अपने घर ले जाना...मेरठ मर्डर केस में आए दिन हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं। सौरभ हत्याकांड में साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे थे। इसी के चलते उन्होंने सौरभ की हत्या कर दी और उसके सिर और हाथों को अपने कमरे में रखकर पूजा की।
अभी तक जांच में सामने आया है कि शायद यह तंत्र क्रिया साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए कर रहे थे। मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी। थाने में गिरफ्तारी के बाद भी कविता को साहिल शुक्ला ने बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे। साहिल के कहने भर से ही पिता अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया। माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी।
खबरों के मुताबिक मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी। इसी के चलते मुस्कान ने थाने में ही कविता रस्तोगी को कह दिया था कि वह उसकी सौतेली मां है, उसकी असली मां मौसी जूली थी। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि सौरभ राजपूत से प्यार करते समय मुस्कान उर्फ सोभी एक नार्मल लड़की थी। 2019 में साहिल शुक्ला के मिल जाने पर ओशो को फॉलो करने लगी। आठ माह पहले मुस्कान किचन से पानी लेकर कमरे में गई, वहां उसने खुद को बिस्तर पर लेटा हुआ देखा। तब भी उसे रोका गया था। उसके बाद कुछ समय तक सब कुछ सही रहा। सौरभ और मुस्कान में झगड़ा भी हो गया। उस समय मुस्कान ने कहा था कि मेरे मोबाइल की नोट बुक में हर रोज की दिनचर्या अंकित होती थी। अगर मोबाइल गुम हो गया। तब मेरे पास प्लान बी भी है।
कविता रस्तोगी ने बताया कि एक दिन मुस्कान ने कर्ण पिशाचनी माता के बारे में पूछा। तब मैने उसके नाना अनिल रस्तोगी से बात की। उन्होंने बताया कि इससे पूरे परिवार को खतरा हो सकता है। मुस्कान इस तरह के कार्यो में न पड़े। साहिल के मिल जाने पर दोनों ही एक तरह के लोग हो गए। तब उन्होंने तंत्र-मंत्र क्रिया करनी शुरू कर दी। नवंबर माह से ही दोनों तांत्रिक क्रिया कर रहे थे।
वहीं साहिल शुक्ला के कमरे को देखकर लग रहा है कि उसका दिमाग अंधविश्वास में चल रहा है। कमरे के गेट पर ही लिखा है, नमक स्वाद अनुसार अकड़ औकात अनुसार। उसके बाद शिव के आदियोगी अवतार का चित्र लगा है। कमरे की खिड़कियों पर अंधकार के लिए पर्दे लगे है। सोफे के ऊपर पिचासिक तस्वीर लगी है, जिसमें पांच बार छह लिखा हुआ है। दीवार पर दो हाथ बने है, एक में सिगरेट और दूसरा सिगरेट मांग रहा है। दीवार पर एक पेड बना है, पकड़ पर पिजंरा और कुछ पक्षी बैठे है। दीवार पर यह भी लिखा है कि आप हमसे उलझ नहीं सकते। यानि पूरा कमरा तंत्र मंत्र की कहानी कह रहा है।