ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

मधुबनी में SSB कैंप पर उपद्रवियों का हमला, जवान से राइफल छीनने की कोशिश, एक को लगी गोली

बिहार के मधुबनी जिले के महीनाथपुर में भारत-नेपाल सीमा पर SSB कैंप पर उपद्रवियों ने हमला किया। जवान से राइफल छीनने की कोशिश के दौरान जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ और दो जवान भी चोटिल हुए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

Bihar

23-Jul-2025 04:45 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां भारत-नेपाल सीमा पर उपद्रवियों ने एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया और चेकपोस्ट पर पथराव करने लगे। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी के जवान ने 2 राउंड फायरिंग की जिससे एक आरोपी को कमर में गोली लग गयी। वही दो एसएसबी के जवान घायल हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। 


एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की गयी है। जिसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपद्रवियों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सिमरारी की है। मधुबनी के एसपी योगेंद्र प्रसाद ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच लोग बॉर्डर से आ रहे थे। वो रोड से ना गुजरकर बगल से गुजर रहे थे। तब एसएसबी के जवान ने उन सबकों रोड की तरफ से आने को कहा तो लोग आगबबूला हो गये और एसएसबी के जवान से बहस करने लगे। 


उसके बाद उन पर हमला कर दिया। एसएसबी के जवान ने आत्मरक्षा में 2 राउंड हवाई फायरिंग की। पांच लोग के ग्रुप में एक व्यक्ति को कमर में गोली लग गयी। वही एसएसबी के एक जवान को सिर और एक जवान को हाथ में चोट लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत वहां एसएसबी के अधिकारी, एसडीपीओ जयनगर, एसडीएम जयनगर और आस-पास के सभी थानाध्यक्ष वहां पहुंचे हैं, वहां स्थिति सामान्य है। जिस जगह पर झड़प हुई है वहां सीसीटीवी लगी हुई है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने तत्काल रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तरी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


बताया जाता है कि 5 संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब उन्हें वैध मार्ग से जाने की सलाह दी तब वो उल्टे जवान पर भड़क गये। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये और जवानों से झड़प करने लगे। इस दौरान चेकपोस्ट पर भी पथराव करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी जवान ने 5 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है वही एक जवान भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उपमहानिरीक्षक,क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में 48वीं वाहिनी जयनगर से द्वितीय कमान अधिकारी एवं उप कमांडेंट मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. क्योंकि कैमरा में उपद्रवियों की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसके आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट