ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई: 25 साल बाद नक्सल प्रभावित चोरमारा में शुरू हुआ राशन वितरण, अब तेज होंगे बिजली–पानी–सड़क के विकास कार्य NDA की जीत पर बगहा में जश्न, केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे को लड्डूओं से तौला गया, दोनों विधायकों का भी भव्य स्वागत इनकम टैक्स से डाकबंगला तक पार्किंग बैन, इस्कॉन मंदिर जाने वालों के लिए नई व्यवस्था नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, आरोपी की पत्नी भी थी मामले में संलिप्त अरवल में बिहार ग्रामीण बैंक चोरी कांड का खुलासा, साढ़े 8 लाख कैश के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार BIHAR POLICE TRANSFER: सुपौल में आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, एसपी ने तत्काल प्रभाव से जारी किया आदेश मुजफ्फरपुर में विधायक के PA को अपराधियों ने नहीं बल्कि हर्ष फायरिंग में लगी थी गोली; पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा Bihar Crime News: बिहार में कॉलेज से लौट रहे M.ED के छात्र से लूटपाट की कोशिश, विफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली मस्जिद में लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; गोलीबारी से हड़कंप

अरवल में बिहार ग्रामीण बैंक चोरी कांड का खुलासा, साढ़े 8 लाख कैश के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

करपी बिहार ग्रामीण बैंक शाखा चोरी कांड का अरवल पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। मध्य प्रदेश से तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 8.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। शेष राशि और गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी है।

बिहार

06-Dec-2025 08:24 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 18 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस मामले का खुलासा अरवल पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी की राशि 8 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किया। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। 


चोरी की भीषण घटना 20 सितंबर 2025 को हुई थी। जब बिहार ग्रामीण बैंक करपी शाखा के कैश काउंटर में रखा बैग चोरी हो गया था, जिसमें कुल 17,67,390 रुपये थे। चोरी की घटना सामने आने के बाद करपी थाना कांड संख्या 180/25 दिनांक 20.09.25 दर्ज की गई तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्राथमिकी स्थापित की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन विश्लेषण तथा निरंतर गुप्त छानबीन के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी में शामिल तीनों अपराधियों का लोकेशन मध्य प्रदेश में ट्रेस किया। तत्पश्चात गुप्त कार्रवाई करते हुए टीम ने जिला दतिया, थाना बडौनी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित बडौनी मोड़ से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान समीर पारधी (21 वर्ष), निवासी रायपुर, थाना नटेरन, जिला विदिशा ,अवित्य मोंगिया उर्फ बंटा (20 वर्ष) तथा अभिषेक मोंगिया (19 वर्ष), दोनों निवासी प्रकाश नगर बाजनी थाना सिविल लाइन, जिला दतिया (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पेशेवर एवं अंतरराज्यीय चोरी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं।इस छापेमारी दल में करपी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार, नंदकिशोर पासवान सहित कुल छह पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने जोखिमपूर्ण अंतरराज्यीय अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। 


पुलिस ने चोरी की गई राशि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बरामद कर लिया है, जबकि शेष राशि की खोज तथा गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच जारी है।एसपी ने बताया कि पुलिस कि बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगेगा तथा जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में यह सफलता महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया  कि पूरे गिरोह की गतिविधियों की छानबीन की जा रही है|