सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई
11-Feb-2025 10:22 PM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar News: जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर स्थित एक निजी स्कूल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के टीचर पर गंभीर आरोप एक छात्रा ने लगाया है। चौथी कक्षा की छात्रा ने मास्टर साहब पर बैड चट करने का आरोप लगाया है। मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का यह मामला है।
बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक एसएसटी का क्लास ऑक्सफोर्ड स्कूल मलयपुर में ले रहे थे। इसी दौरान शिक्षक ने क्लास रूम में बैठे सभी बच्चों को टास्क देकर बनाने को कहा और खुद पीछे ब्रांच पर बैठी बच्ची के पास जाकर बैठ गया। इसके बाद बच्ची के कंधे पर हाथ रखकर बैड टच करने लगा। आरोपी शिक्षक मनिनद्रर कुमार सिंह लखीसराय के बाजार समिति वार्ड 28 के निवासी बताए गए हैं।
सूत्रों की माने तो शिक्षक कई स्कूलों में विवादित मामले में फंस चुके हैं। और जिससे इन्हें स्कूल से निकल भी गया है। मलयपुर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक पिछले डेढ़ साल से उक्त स्कूल में एसएसटी के शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा बेड टच करने के बाद छात्र स्कूल में रोने लगी। जिसके बाद अन्य छात्राओं ने इसकी शिकायत दूसरे शिक्षक से किया।
शिक्षक द्वारा इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य मामले को रफा-दफा करने में लग गए। और कई घंटो तक इस मामले को शांत कर रखा जैसे ही पीड़ित छात्रा के पिता उसको रोते हुए स्कूल में देखें तो छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी। इससे आक्रोशित उसके स्वजन ने स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे।जिसके बाद परिजन के द्वारा ही इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी शिक्षक और पीड़िता को अपने साथ थाना लाई।जिसके बाद पीड़िता और उसके पिता ने शिक्षक की करतूत के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को विस्तार से बताया। वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह ने गोल मटोल जवाब देते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा इस तरह की घटना करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
शिकायत मिलते ही शिक्षक को स्कूल से निष्कासित कर दिया हैं। इधर मलयपुर प्रभारी थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के स्वजनों द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।