DIG ने थानाध्यक्ष को नौकरी से किया बर्खास्त, स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रूपये वसूली का था आरोप दही गोप हत्या मामले में नागपुर से मुख्य आरोपी जेनरेटर और चड्डा गिरफ्तार, इससे पहले 2 लाइनर को दबोचा गया था युवा नेता राजू दानवीर ने हिलसा में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दही-चूड़ा भोज का भी किया आयोजन Attack On Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह और इनके समर्थकों ने गोली चलवाई ? ASP बोले- ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है, क्या मामला है... पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन
22-Jan-2025 02:57 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Indore Suicide Case: इंदौर में एक युवक ने पत्नी और साली की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। इंदौर के न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के नितिन पड़ियार नाम के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। नितिन की कहानी बेंगलुरू के अतुल सुभाष से काफी मिलती जुलती है। मौत से पहले नितिन ने एक लेटर लिखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और साली पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
नितिन ने लेटर में लिखा है कि वह अपनी पत्नी और सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा है। उसने युवाओं से अपील भी की है कि वह शादी बिल्कुल न करें। आत्महत्या से पहले छोड़े गए कथित लेटर में नितिन ने लिखा है कि, ‘‘मैं नितिन पड़ियार भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून-व्यवस्था नहीं बदली, तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।’’ पड़ियार ने इस पत्र में यह भी कहा, ‘‘भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें।’’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है, तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए, तो खुद की बारी का इंतजार करे।’’
आपको बता दें कि नितिन पड़ियार ने करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली हर्षा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी और फिर वह परिवार की बिना जानकारी के लिवइन में रहने लगे, बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि 2023 में हर्षा अपने बेटे को लेकर राजस्थान में अपने परिवार से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। हर्षा ने तलाक का एक नोटिस भेजा था, जिसमें उसने नितिन के बड़े भाई सूरज और माता-पिता पर आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस नोटिस के बाद से ही नितिन तनाव में चल रहा था। दोनों के तलाक का मामला फिलहाल इंदौर कोर्ट में चल रहा था, जहां हर्षा नितिन से 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। लेकिन सोमवार की रात नितिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन के परिवार वालों ने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।