ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला BIHAR ELECTION : जेपी नड्डा का RJD पर हमला, कहा- ‘बिहार भय और अपहरण से निकलकर विकास की राह पर’ Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Bihar News: बिहार में शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, तीन प्रमुख भवनों का उद्घाटन जल्द Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Nepali Students in India: नेपाल के छात्र भारत में क्या पढ़ते हैं? जानिए... उनके फेवरेट कोर्स

Cyber Crime: फर्जी दारोगा बनकर ठगी, FIR दिखाकर ऐंठे कई लोगों से लाखों पैसे

Cyber Crime: मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आम लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की। खुद को थावे थाना का दारोगा बता रहा था।

Bihar Crime News

13-Sep-2025 12:52 PM

By First Bihar

Bihar News: तकनीक ने जहां आम लोगों का जीवन आसान बनाया है, वहीं अपराधियों को भी नए हथियार दे दिए हैं। साइबर अपराध का दायरा इतना तेजी से बढ़ रहा है कि अब ठग आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिस जैसी संस्थाओं की छवि का भी दुरुपयोग करने लगे हैं। ताजा मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आम लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की।


जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के कई लोगों को ऐसे फोन कॉल आ रहे थे जिनमें सामने वाला खुद को थावे थाना का दारोगा बता रहा था। वह दावा करता था कि पीड़ित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अगर वे चाहते हैं कि केस रफा-दफा हो जाए, तो तुरंत पैसे जमा करने होंगे। इस तरह, डर का माहौल बनाकर और पुलिस कार्रवाई का हवाला देकर लोग जालसाज़ों के झांसे में आ रहे थे।


साइबर अपराधियों ने इतनी चालाकी से ऑनलाइन एफआईआर कॉपी डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल किया कि पीड़ित को यह असली मामला लगने लगा। ये फॉडस्टर एफआईआर की पीडीएफ या स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजते और अपने “पुलिस अधिकारी” होने का नाटक करते।


इस पूरे साइबर ठगी का भांडाफोड़ तब हुआ जब एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई। इसमें एक व्यक्ति खुद को थावे थाना के दारोगा बताकर बातचीत करता सुनाई दे रहा था। जब असली थाने ने ऑडियो की जांच की तो पता चला कि यह कॉल फर्जी था और ठगी की नीयत से किया गया था।


गोपालगंज के एसपी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कोई भी असली पुलिस अधिकारी कभी भी आपको फोन कर पैसों की मांग नहीं करेगा। ऐसे किसी भी कॉल पर विश्वास न करें। यदि इस प्रकार का कोई कॉल आता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं। 


किसी भी अज्ञात नंबर से आए धमकी भरे कॉल पर तुरंत विश्वास न करें। यदि कोई खुद को पुलिस बताकर पैसे मांगे, तो उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। ऑनलाइन किसी भी FIR या कानूनी दस्तावेज की कॉपी पर भरोसा न करें जो व्हाट्सएप या मैसेज पर भेजी गई हो। ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर थाने को दें।

गोपालगंज से नमो नरायण मिश्रा की रिपोर्ट