ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं PATNA: पटना पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत यात्रियों के लिए खुशखबरी! तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 33% छूट पर धार्मिक यात्रा का आनंद SAHARSA: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा, मुख्य सड़क को लोगों ने किया जाम समस्तीपुर बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, बैग में कैश और ज्वेलरी ले जाते दिखे बदमाश

शराब माफिया रंजीत गुप्ता के घर कुर्की-जब्ती, जिला पार्षद नीतू बोलीं..मेरे पति पर दर्ज सारा केस फर्जी है

मोतिहारी के बड़े शराब माफिया में रंजीत गुप्ता का नाम शामिल है। इसके ऊपर दर्जनभर केस दर्ज है। फरार रंजीत के घर आज कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई। उनकी पत्नी जिला पार्षद नीतू गुप्ता ने कहा कि मेरे पति पर दारू का झूठा आरोप लगाया गया है..सारा केस फर्जी है

BIHAR POLICE

25-Jan-2025 06:16 PM

By First Bihar

motihari news: मोतिहारी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश से बाद इलाके के बड़े शराब माफिया रंजीत गुप्ता के घर कुर्की जब्ती की गयी। जिला पार्षद नीतू गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा में रहते हैं। इनके ऊपर विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज है। रंजीत गुप्ता पुलिस से फरार चल रहा है। जब थाने में वो पेश नहीं हुए तब यह कार्रवाई की गयी। 


आरोपी रंजीत गुप्ता के ऊपर शराब, ड्रग्स कारोबार से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज है। पुलिस इस बड़े शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए काफी दिन से लगी हुई है लेकिन रंजीत गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी लेकिन वो पुलिस से छिपकर रह रहा है। अब कोर्ट की तरफ से कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया जिसके बाद पुलिस की टीम जिला पार्षद नीतू गुप्ता और उसके पति रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंच गयी। 


पुलिस की टीम को देखकर इलाके के लोग भी दंग रह गये। जब पता चला की जिला पार्षद के घर की कुर्की हो रही है तब यह बात जंगल में आग की तरह फैल  गयी। घर में लगे खिड़की दरवाजे सब पुलिस अपने साथ ले गयी। सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने बताया कि आरोपी रंजीत गुप्ता मोतिहारी का  बड़ा शराब और ड्रग्स माफिया है। जिसके ऊपर पहले से ही कई थानों में केस दर्ज है। पुलिस से फरार चल रहे आरोपी रंजीत गुप्ता के घर पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। 


उसके खिलाफ केसरिया थाने में केस संख्या (119/24) दर्ज किया गया था। जिसमें 1800 से ज्यादा अंग्रेजी शराब और दो ट्रक भी पकड़ाया था। इसी कांड में इनके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया। जिसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने बताया कि जिला पार्षद नीतू गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता के खिलाफ नगर थाना,अमवा थाना, मोतिपुर थाना, मुफ्फसिल थाना में 2, पीपराकोठी में 5, रामपुर, केसरिया थाने में केस दर्ज है। 


रंजीत गुप्ता इलाके का बड़ा शराब माफिया है जो फरार चल रहा है। आरोपी की पत्नी नीतू गुप्ता ने बताया कि वो रूम का फिनिंसिंग करा रही हैं। उनके दोनों बच्चे हॉस्टल में रहते हैं। पति पर 12 केस दर्ज होने को लेकर नीतू गुप्ता ने कहा कि मेरे पति पर दारू का झूठा आरोप लगाया गया है। जितना भी केस उनके खिलाफ किया गया है वो सारा केस फर्जी है। हमारे दुश्मन हमलोगों को परेशान करने के लिए यह सब कर रहे हैं।

सोहराब आलम की रिपोर्ट