बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
25-Jan-2025 06:16 PM
By First Bihar
motihari news: मोतिहारी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश से बाद इलाके के बड़े शराब माफिया रंजीत गुप्ता के घर कुर्की जब्ती की गयी। जिला पार्षद नीतू गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा में रहते हैं। इनके ऊपर विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज है। रंजीत गुप्ता पुलिस से फरार चल रहा है। जब थाने में वो पेश नहीं हुए तब यह कार्रवाई की गयी।
आरोपी रंजीत गुप्ता के ऊपर शराब, ड्रग्स कारोबार से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज है। पुलिस इस बड़े शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए काफी दिन से लगी हुई है लेकिन रंजीत गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी लेकिन वो पुलिस से छिपकर रह रहा है। अब कोर्ट की तरफ से कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया जिसके बाद पुलिस की टीम जिला पार्षद नीतू गुप्ता और उसके पति रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंच गयी।
पुलिस की टीम को देखकर इलाके के लोग भी दंग रह गये। जब पता चला की जिला पार्षद के घर की कुर्की हो रही है तब यह बात जंगल में आग की तरह फैल गयी। घर में लगे खिड़की दरवाजे सब पुलिस अपने साथ ले गयी। सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने बताया कि आरोपी रंजीत गुप्ता मोतिहारी का बड़ा शराब और ड्रग्स माफिया है। जिसके ऊपर पहले से ही कई थानों में केस दर्ज है। पुलिस से फरार चल रहे आरोपी रंजीत गुप्ता के घर पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गयी।
उसके खिलाफ केसरिया थाने में केस संख्या (119/24) दर्ज किया गया था। जिसमें 1800 से ज्यादा अंग्रेजी शराब और दो ट्रक भी पकड़ाया था। इसी कांड में इनके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया। जिसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने बताया कि जिला पार्षद नीतू गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता के खिलाफ नगर थाना,अमवा थाना, मोतिपुर थाना, मुफ्फसिल थाना में 2, पीपराकोठी में 5, रामपुर, केसरिया थाने में केस दर्ज है।
रंजीत गुप्ता इलाके का बड़ा शराब माफिया है जो फरार चल रहा है। आरोपी की पत्नी नीतू गुप्ता ने बताया कि वो रूम का फिनिंसिंग करा रही हैं। उनके दोनों बच्चे हॉस्टल में रहते हैं। पति पर 12 केस दर्ज होने को लेकर नीतू गुप्ता ने कहा कि मेरे पति पर दारू का झूठा आरोप लगाया गया है। जितना भी केस उनके खिलाफ किया गया है वो सारा केस फर्जी है। हमारे दुश्मन हमलोगों को परेशान करने के लिए यह सब कर रहे हैं।
सोहराब आलम की रिपोर्ट