Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट
14-Feb-2025 10:05 PM
गया जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। कोंच थाना क्षेत्र में राजद कार्यकर्ता दिवाकर यादव का शव कुएं से बरामद किया गया, जबकि इमामगंज थाना क्षेत्र में फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पहला मामला गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का है। जहां गरारी पंचायत के सरबहदा गांव में शुक्रवार को 50 वर्षीय दिवाकर यादव का शव कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी देते हुए डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि गरारी निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र दिवाकर यादव का शव सरबहदा गांव के बंजर जमीन में स्थित कुएं से मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि दिवाकर यादव राजद का पुराना कार्यकर्ता था और उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड के पास का है। जहां गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने रोहतास जिले के नॉन बैंकिंग फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के निवासी थे। वे 33 वर्ष के थे और एक नॉन बैंकिंग संस्थान में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 7.6 एमएम की गोली बरामद की गई है। मृतक के भाई रविशंकर गुप्ता ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गया और इमामगंज में हुई दो बड़ी हत्याओं को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में इमामगंज डीएसपी, एसएचओ और तकनीकी सेल के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। एसएसपी ने बताया कि एफएसएल और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी अनुसंधान कर रही है। जल्द ही दोनों मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।