ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Crime news: पति को छोड़ दूसरे युवक से दिल्लगी पड़ी भारी, बॉयफ्रेंड ने ही गला रेत कर कर दी हत्या

Crime news: बिहार की दरभंगा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की उसके शादीशुदा प्रेमी ने गला रेतकर बेरहमी से मार डाला। फिर उसके दो साल के मासूम बच्चे को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.

darbhanga crime news

04-Mar-2025 11:46 AM

By First Bihar

Crime news: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दरअसल, दरभंगा एक महिला को दूसरी शादी से इनकार करने पर उसके प्रेमी ने ही चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को बिरौल के जमालपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। 5 दिन पहले झगरुआ स्थित कमला- बलान बांध के समीप खेत में आमना खातून नाम की महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया है पुलिस ने मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र स्थित परवलपुर गावं निवासी आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद भी शादीशुदा है। उसका आमना से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 


एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 28 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 8 बजे थानाध्यक्ष जमालपुर को बांध के पास एक खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पाया गया कि महिला के पेट और गर्दन में गहरा जख्म का निशान है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतका के शव के फोटो विभिन्न ग्रुप में प्रसारित किए गए। इसके आधार पर महिला की आमना खातून के रूप में पहचान हुई।


परिजन ने बताया कि 27 फरवरी से ही महिला अपने घर से गायब थी। जांच के दौरान पुलिस को उसके प्रेमी मुस्तकीम के बारे में पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया। मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसका आमना खातून से बीते 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने आमना को करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे। 


मुस्तकीम अपनी प्रेमिका को शादी करने के लिए बोलता था, तो महिला हमेशा टाल मटोल करती थी और अपने प्रेमी को मानसिक प्रताड़ना देती थी जिससे आरोपी तंग आ गया था। 27 फरवरी को आमना खातुन जब अपने 2 साल के बेटे का इलाज कराने परवलपुर गई तो मुस्तकीम को फोन कर बुलाया। मुस्तकिम और बच्चे के साथ आमना कमला बलान बांध पर गए फिर दोनों फिर खेत में गए। वहां पर उनके बीच विवाद हुआ और मुस्तकिम ने आवेश आकर आमना के पेट में छुरे से वार कर दिया। इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।


हत्या करने के बाद मुस्तकीम मृतका आमना खातुन के 2 साल के बच्चे को रसियारी चौक पर छोड़कर फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि मुस्तकीम नदाफ के बयान के आधार पर घटना में उपयोग बाइक एवं आरोपी के कपड़े बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार हत्यारा मुस्तकीम को जेल भेजा जा रहा है।