Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
04-Mar-2025 11:46 AM
By First Bihar
Crime news: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दरअसल, दरभंगा एक महिला को दूसरी शादी से इनकार करने पर उसके प्रेमी ने ही चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को बिरौल के जमालपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। 5 दिन पहले झगरुआ स्थित कमला- बलान बांध के समीप खेत में आमना खातून नाम की महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया है पुलिस ने मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र स्थित परवलपुर गावं निवासी आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद भी शादीशुदा है। उसका आमना से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 28 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 8 बजे थानाध्यक्ष जमालपुर को बांध के पास एक खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पाया गया कि महिला के पेट और गर्दन में गहरा जख्म का निशान है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतका के शव के फोटो विभिन्न ग्रुप में प्रसारित किए गए। इसके आधार पर महिला की आमना खातून के रूप में पहचान हुई।
परिजन ने बताया कि 27 फरवरी से ही महिला अपने घर से गायब थी। जांच के दौरान पुलिस को उसके प्रेमी मुस्तकीम के बारे में पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया। मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसका आमना खातून से बीते 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने आमना को करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे।
मुस्तकीम अपनी प्रेमिका को शादी करने के लिए बोलता था, तो महिला हमेशा टाल मटोल करती थी और अपने प्रेमी को मानसिक प्रताड़ना देती थी जिससे आरोपी तंग आ गया था। 27 फरवरी को आमना खातुन जब अपने 2 साल के बेटे का इलाज कराने परवलपुर गई तो मुस्तकीम को फोन कर बुलाया। मुस्तकिम और बच्चे के साथ आमना कमला बलान बांध पर गए फिर दोनों फिर खेत में गए। वहां पर उनके बीच विवाद हुआ और मुस्तकिम ने आवेश आकर आमना के पेट में छुरे से वार कर दिया। इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद मुस्तकीम मृतका आमना खातुन के 2 साल के बच्चे को रसियारी चौक पर छोड़कर फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि मुस्तकीम नदाफ के बयान के आधार पर घटना में उपयोग बाइक एवं आरोपी के कपड़े बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार हत्यारा मुस्तकीम को जेल भेजा जा रहा है।