बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
18-Jan-2025 02:54 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या सच में बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है? मुंगेर में हुई एक वारदात ने लोगों को सोंचने पर मजबुर कर दिया है। यहां शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर यूपी जा रहा था इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और जमकर लूटपाट की और जब दूल्हे के जीजा ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी।
दरअसल, पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 कोदरकट्टा पुल के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात यूपी नंबर की एक गाड़ी जो शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन को ले यूपी जा रही थी उस गाड़ी को सड़क लुटेरों के एक ग्रुप के द्वारा पहले तो ईंट मार के गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया गया और पिस्टल की नोक पर गाड़ी में बैठे बारातियों के साथ लूट पाट की।
घटना को अंजाम देने के दौरान जब एक बाराती ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी , गोली उसके गरदन में लगी। घायल को मुंगेर एमरजेंसी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। घायल की पहचान उत्तरप्रदेश के महुवा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार घायल के मौसेरा भाई बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार होरीलाल गुप्ता को ले बिहार के बांका जिला के रजौन में शादी करने के लिए आए थे।
17 जनवरी को वहां के मंदिर में शादी संपन्न कर बांदा जिला लौट रहे थे कि तभी देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 पर कलारामपुर के पास चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उसके गाड़ी में पत्थर से हमला किया गया। जिसमें ड्राइवर के साइड वाला शीशा टूट गया जिससे गाड़ी स्लो हो गई और एक अपराधी के द्वारा ड्राइवर पे गन तान दिया गया और उसके बाद अन्य के द्वारा सभी को सर्च करते हुए मोबाइल, अंगूठी और पैसे ले लिया गया। उस अन्य गाड़ी में बैठे जितेंद्र के द्वारा गाड़ी से उतर उन अपराधियों का विरोध किया और अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई। जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया है और जांच में जुट गई है। मुंगेर सदर एडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के बांदा से सभी चार लोग आए थे, जो बांका के रजौन में शादी करा गाड़ी से दुलहन को ले लौट रहे थे। दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग गाड़ी पर सवार थे, उसी समय अपराधियों में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और एक यूपी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी। पुलिस अब डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गई है।