ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम DGCA New Rules 2025: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत: अब टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर कर सकेंगे फ्री कैंसिलेशन और मोडिफिकेशन? जानिए पूरी डिटेल Lalan Singh : 'घरे में बंद कर दिहो ...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अनंत सिंह के वोट अपील में यह बातें बोलना पड़ा महंगा, पटना DM ने दर्ज किया FIR; जानिए क्या है पूरा मामला Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी

जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा जिले की तरह बिहार का सहरसा जिला भी साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है। इस बार यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सहरसा-सुपौल सहित अन्य इलाकों से कुल 30 साइबर ठगों को दबोचा गया है।

BIHAR POLICE

25-Jan-2025 05:13 PM

By RITESH HUNNY

saharsa: बिहार का सहरसा जिला जामताड़ा बनता जा रहा है। सहरसा में साईबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क बनता जा रहा है। यूपी पुलिस ने एक साथ सहरसा जिले के आधा दर्जन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी साईबर अपराधी बसनही, पस्तपार, सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सहरसा जिले का बसनहीं, पस्तपार का इलाका जामताड़ा की तरह हीं एक साईबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है। जहां से पहले भी कई साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


 इस ईलाके के साईबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क बनता जा रहा है। जो देश के कई अन्य जगहों पर भी लोगों के साथ साईबर ठगी कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। इस संबध में साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उसके बारे में यूपी पुलिस व साईबर पुलिस से जानकारी प्राप्त की जा रही। गिरफ्तार अपराधियों का सहरसा में दर्ज मामले में संलिप्तता पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 


यूपी पुलिस ने सहरसा जिले के पामा पस्तपार निवासी रोशन कुमार, जमुनियां निवासी अमित कुमार झा, नादो निवासी अभिषेक कुमार, पामा पस्तपार निवासी अविनाश कुमार व बसनही निवासी विद्याधर कुमार व बसनही निवासी नीतीश कुमार को साईबर ठगी मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सहरसा के 7 सहित 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सुपौल जिले के अपराधी भी शामिल हैं। साईबर ठगी मामले में कुल तीस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 


संगठित साईबर गिरोह गरीब एवं बेरोजगार व्यक्तियों के फर्जी आईडी बनाकर सिम ले लेते थे। इसके बाद बैंक में फर्जी खाता खोलवाकर एटीएम व यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते थे। रेड्डी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इंटररनेशनल वेबसाईट बनाकर आनलाईन गैम्बलिंग खेलवाते थे। इसमें करोड़ो रुपये का सट्टा लगवाकर लोगों को चूना लगाते थे। गिरफ्तार गिरोह के द्वारा 70 करोड़ रुपये साईबर ठगी की गई थी। 


बता दें कि जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी पंकज झा बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर साईबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कर रहे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी अमिताभ बच्चन और लोकप्रिय पंचायत सीरीज में विधायक जी का किरदार निभाने वाले पंकज झा बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन, विधायक जी को साइबर क्राइम का पाठ पढ़ा रहे हैं। विधायक जी को पैसा बढ़ाओ निवेश के बारे में एक कॉल आता है विधायक जी पूछते हैं आप हमारे पैसे कैसे बढ़ाएंगे। इस पर कॉल करने वाला जवाब देता है, हमने अब तक कई निवेशकों के पैसे बढ़ाए हैं। फिर उन्हें मोबाइल पर अन्य निवेशकों का पोर्टफोलियो भेजा जाता है। 


जिसके बाद पंकज झा विधायक के रूप में निवेश करने के लिए ललच जाते हैं और पूछते हैं, 'मैं कैसे निवेश कर सकता हूं। कॉल करने वाला कहता है, 'जैसा हम कहें वैसा करो। इसी दौरान अमिताभ बच्चन अचानक आते हैं और विधायक जी से फोन लेते हुए कहते हैं, चिंता मत करो, हमने तुम्हें तिहाड़ की सूची में शामिल कर लिया है। तुम्हें वही करना है जो वे कहते हैं। हम तुम्हारी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। बिग बी धमकी देते हैं कि पुलिस कुछ ही मिनटों में नंबर ट्रेस कर लेगी और तुम्हें सलाखों के पीछे डाल देगी। वीडियो में साईबर नंबर 1930 की भी जानकारी दी जाती है।