ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Mokama Crime Case : CID को नहीं मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों हो रही परेशानी Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक

Bihar News: रसोईया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया हेडमास्टर, VIDEO VIRAL

लोगों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा और नैतिक मूल्यों का केंद्र होता है। इस तरह की घटनाओं से समाज में गलत मैसेज जाता है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों।

BIHAR POLICE

09-Feb-2025 09:39 PM

By RITESH HUNNY

Bihar News: सहरसा जिले के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को महिला रसोईया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि 1st. Bihar नहीं करता। मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोरदह का है। 


बताया जाता है कि मध्य विद्यालय गोरदह के एक कमरे में शनिवार देर रात हेडमास्टर सुभाष शर्मा और स्कूल की रसोईया अश्लील हरकत कर रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वह स्कूल परिसर में आ गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।


वहीं, इलाके में मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल शिक्षा और नैतिक मूल्यों का केंद्र होता है। लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करती है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


 लोगों ने बच्चों की नैतिक शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शिक्षक ही इस तरह की हरकत करेंगे, तो बच्चों पर इसका क्या असर होगा। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब शिक्षक बच्चों के आदर्श हुआ करते थे। लेकिन आज के शिक्षक तो अपने शिक्षक होने पर ही सवाल खड़ा कर रहे है। 


अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। घटना के बाबत सिमरी बख्तियारपुर SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला रसोईया की तरफ से कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो शिक्षक के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और वे चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए। वहीं पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुईं है।