सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई
09-Feb-2025 09:39 PM
By RITESH HUNNY
Bihar News: सहरसा जिले के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को महिला रसोईया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि 1st. Bihar नहीं करता। मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोरदह का है।
बताया जाता है कि मध्य विद्यालय गोरदह के एक कमरे में शनिवार देर रात हेडमास्टर सुभाष शर्मा और स्कूल की रसोईया अश्लील हरकत कर रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वह स्कूल परिसर में आ गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।
वहीं, इलाके में मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल शिक्षा और नैतिक मूल्यों का केंद्र होता है। लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करती है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
लोगों ने बच्चों की नैतिक शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शिक्षक ही इस तरह की हरकत करेंगे, तो बच्चों पर इसका क्या असर होगा। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब शिक्षक बच्चों के आदर्श हुआ करते थे। लेकिन आज के शिक्षक तो अपने शिक्षक होने पर ही सवाल खड़ा कर रहे है।
अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। घटना के बाबत सिमरी बख्तियारपुर SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला रसोईया की तरफ से कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो शिक्षक के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और वे चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए। वहीं पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुईं है।