RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
04-Feb-2025 08:01 PM
By Tahsin Ali
Bihar Crime News: पूर्णिया में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि 2005 से ही जमीन का विवाद चल रहा था। भू-माफिया ने पिस्टल के बट से मारकर युवक को अधमरा कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती परिजनों ने कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग ऋद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रमेश उरांव ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से 2005 से जमीन का विवाद चल रहा था। उनके साथ उनका दोस्त विजय पासवान भी रहता था।
कुछ दिन पहले जब उन लोगों से जमीन का विवाद हुआ तो उनके दोस्त विजय पासवान ने लड़ाई के दौरान उनका पक्ष लेते हुए साथ दिया था। विरोधियों ने इसके बाद विजय को निशाने पर ले लिया। सोमवार की शाम वे बाजार से होकर घर लौट रहे थे। ऋद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास कौशलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रकाश यादव, नीरज जायसवाल, अशोक उरांव सभी लोगों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर उसके बट से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर अधमरा समझकर भाग निकले।
कुछ देर बाद विजय ने कॉल कर घर वालों से मदद मांगी। इधर घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को विजय पासवान की मौत हो गई। परिजन ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।