ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

Bihar Crime News: बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, पिस्टल की बट से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या

2005 से चल रहे जमीन विवाद को लेकर भू-माफिया ने एक व्यक्ति को पिस्टल की बट से इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वो पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

BIHAR POLICE

04-Feb-2025 08:01 PM

By Tahsin Ali

Bihar Crime News: पूर्णिया में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि 2005 से ही जमीन का विवाद चल रहा था। भू-माफिया ने पिस्टल के बट से मारकर युवक को अधमरा कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती परिजनों ने कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग ऋद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रमेश उरांव ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से 2005 से जमीन का विवाद चल रहा था। उनके साथ उनका दोस्त विजय पासवान भी रहता था।


 कुछ दिन पहले जब उन लोगों से जमीन का विवाद हुआ तो उनके दोस्त विजय पासवान ने लड़ाई के दौरान उनका पक्ष लेते हुए साथ दिया था। विरोधियों ने इसके बाद विजय को निशाने पर ले लिया। सोमवार की शाम वे बाजार से होकर घर लौट रहे थे। ऋद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास कौशलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रकाश यादव, नीरज जायसवाल, अशोक उरांव सभी लोगों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर उसके बट से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर अधमरा समझकर भाग निकले। 


कुछ देर बाद विजय ने कॉल कर घर वालों से मदद मांगी। इधर घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को विजय पासवान की मौत हो गई। परिजन ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।