ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में हार्ट के मरीजों के लिए बड़ी खबर: सस्ते इलाज के लिए नया अस्पताल मिला, बिहटा के NSMCH में कम खर्च पर हो रही बड़ी हार्ट सर्जरी पटना में हार्ट के मरीजों के लिए बड़ी खबर: सस्ते इलाज के लिए नया अस्पताल मिला, बिहटा के NSMCH में कम खर्च पर हो रही बड़ी हार्ट सर्जरी Sourav Ganguly Biopic: हो गया कंफर्म ...धोनी-कपिल के बाद सौरव गांगुली पर बन रही बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल Bihar News : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पोस्ट ऑफिस में घुसे लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए BPSC EXAM : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, BPSC मेन्स की फ्री में होगी तैयारी BPSC Teacher : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, अब ग्रामीणों ने करवा दिया यह काम Bihar News : इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव Road Accident in bihar : तेज रफ़्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, परिवार में मातम का माहौल Indian Railways News : पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, यह ट्रेन हुई रद्द BIHAR CRIME : भूमि विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, SP ऑफिस पंहुचा मामला

Bihar Crime: छापेमारी करने घर में घुसी महिला पुलिसकर्मियों को शर्म से बंद कर लेनी पड़ीं आंखें, गिरफ्त में आये 20 लडके-लड़कियां, जानिये.. पूरा मामला

Bihar Crime: बिहार पुलिस की टीम ने बुधवार को अरवल में सदर थाने से सटे इलाके में छापेमारी की. वहां का हाल ये था कि पुलिस वाले ही शर्मसार हो गये. छापेमारी में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.

Bihar News

19-Feb-2025 09:00 PM

Bihar Crime: पटना से आयी पुलिस टीम ने गुरूवार को अरवल शहर के एक इलाके में छापेमारी कर दी. पुलिस टीम कई घरों में जा घुसी. एक घर में महिला पुलिस कर्मियों घुसीं तो उन्हें शर्म से आंखें बंद कर लेनी पड़ी. चार घंटे तक छापेमारी चली, जिसके बाद पुलिस 10 लड़कियों औऱ 10 लड़कों को अपने साथ लेकर गयी. इनमें कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. 


सदर थाने के पास पटना से आयी पुलिस टीम का छापा

अरवल के सदर थाने के पास के इलाके में पटना से आयी विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी. इस दौरान पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 20 लोगों को पकड़ा है। इसमें कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. पकड़ी गए लड़कियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके में एक-एक घर की तलाशी ली। गयी. अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया.


शहर में चल रहा था रेड लाइट एरिया

पटना से आयी बिहार पुलिस मुख्यालय के कमजोर वर्ग यूनिट की टीम ने अरवल के जिस इलाके में छापा मारा, उसे स्थानीय लोग रेड लाइट एरिया कहते हैं. ये इलाका सदर थाने के ठीक सटे है. सदर थाने से सटे रेड लाइट एरिया में अवैध काम हो रहा था और स्थानीय पुलिस अनजान बनी हुई थी. वहीं पटना में बैठे पुलिस मुख्यालय कमजोर वर्ग को इस बात की जानकारी मिल गई.


आंखें बंद कर लेनी पड़ी

अरवल के एक मोहल्ले में नाबालिग लड़कियों से जबरदस्ती देह व्यापार कराए जाने की सूचना पर बिहार पुलिस मुख्यालय से कमजोर वर्ग के डीएसपी देव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी लगभग चार घंटे तक गहन चलती रही.  दोपहर करीब एक बजे से छापेमारी शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली.


इस अभियान में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो कमरों में अलग ही नजारा देखने को मिला. वहां काफी आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़के औऱ दो लड़कियां मौजूद थी. पुलिस की टीम जब घुसी तो वे वैसी ही हालत में थे. छापेमारी में कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. उनकी आंखें शर्म से झुक गय़ी. छापेमारी में कई घरों से भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद किए गए.


20 लड़के-लड़की हिरासत में

छापेमारी टीम के सदस्यों ने बताया कि रेड के दौरान कुल 10 लड़के और 10 लड़कियों को पकड़ा गया. पकड़े गए सभी लड़के- लड़कियों को स्थानीय थाने को सौंप दिया गया. पुलिस सभी लड़कियों की काउंसलिंग करा रही है. लड़कियों से ये जानने की कोशिश की जा रही है कि देह व्यापार का रैकेट कौन चला रहा है. पूरी जानकारी लेने के बाद लड़कियों को उनके घर या सरकारी आश्रय गृह में भेजा जायेगा.


पुलिस टीम के पदाधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग में कई तरह की जानकारी प्राप्त हुई हैं. उस आधार सेक्स कारोबार की मुख्य संचालिका की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अरवल के एसपी डॉक्टर इमाम उल हक ने मीडिया को बताया कि पटना की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की है. इसमें अरवल पुलिस ने भी सहयोग किया है.  इस मामले में छापेमारी टीम की ओर से जो लिखित जानकारी दी जायेगी, उस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.