ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

गोलीबारी मामले पर बोले अनंत सिंह, सोनू को बुलाने के लिए भेजे तो हमरा आदमी पर गोली चला दिया

अनंत सिंह ने कहा कि सुबह में कुछ लोग हमसे मिलने आए थे। वो कह रहे थे कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है। हमसे पैसे की मांग की जा रही है लेकिन इतना पैसा हम कहां से लाएंगे हमारी मदद कीजिए।

BIHAR POLICE

22-Jan-2025 09:25 PM

By First Bihar

Attack On Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमले की बात सामने आई थी। मोकामा के पचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव में गोलीबारी हुई थी। लेकिन इस मामले में अब खुद अनंत सिंह का बयान सामने आ गया है। अनंत सिंह ने मीडिया को बताया कि वो सोनू-मोनू से मिलने गये थे। जब उनका आदमी बुलाने गया कहा कि विधायक जी मिलने के लिए बुला रहे हैं। तभी इतना सुनते ही उधर से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें मेरे आदमी को गोली लग गयी। वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। 


मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने आगे कहा कि सुबह कुछ लोग हमसे मिलने आए थे। वो कह रहे थे कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है। हमसे पैसे की मांग की जा रही है लेकिन इतना पैसा हम कहां से लाएंगे हमारी मदद कीजिए। तब मैंने कहा था कि तुम थाने पर जाओ और डीएसपी से मिलो। जब हमने गांव में फोन लगाया तो पता चला कि वो सही बोल रहा था। उसके घर में अभी भी ताला लगे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद हम खुद वहां गये और घर का ताला खोले। 


अनंत सिंह ने मीडिया को बताया कि मेरा आदमी सोनू से यह कहने गया कि विधायक जी मिलने के लिए बुला रहे हैं तो वह फायरिंग कर दिया। जिसमें मेरा आदमी घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। अनंत सिंह ने आगे कहा कि किसी का घर लूट रहा हो और पुलिस उससे आवेदन मांग रही है। हमें जनता भगवान बोलती है ऐसे में हम उनकी मदद क्यों ना करें। जब हम जनता के काम ही नहीं आएंगे तो ऐसा विधायक बनने से क्या फायदा है। जिस किसी पर भी जुल्म होगा उसको हम बचाएंगे।  


पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी है कि, पंचमहला थाना अंतर्गत नौरंगा गांव में गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर गए। हम खुद घटनास्थल पर पहुंचे. तब जानकारी मिली कि गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें तीन खोखा बरामद किया गया है. जिनके घर पर गोली चली है, उनके द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. इसके बाद हम लोग चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करेंगे. 


बाढ़ एएसपी से पूछा गया कि क्या अनंत सिंह पर गोली चली है ?  इस पर एएसपी ने बताया कि यहां बताया गया है कि पूर्व विधायक जी यहां पर आए थे. उनके समर्थक भी साथ में थे. गोलीबारी हुई है. नौरंगा के जो लोग हैं, उनका कहना है कि विधायक जी और उनके समर्थकों के द्वारा गोली चलवाई गई है. इस संबंध में साक्ष्य संग्रह कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उनसे पूछा गया कि क्या सोनू मोनू गैंग में गोली चलाई है ? इस पर उन्होंने कहा की गोली चलाने वालों को हम लोग चिन्हित कर रहे हैं .जिनकी भी संलिप्त पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर करके ताला लगा दिया था। जब इस बात की खबर छोटे सरकार के नाम से पहचाने जाने वाले अनंत सिंह को हुई तो वो गैंगस्टर के घर जा धमके। अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई सोनू-मोनू फायरिंग करने लगे। हालांकि इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं। अनंत सिंह पर गोलीबारी करने के बाद सोनू-मोनू फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।