ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

BIHAR NEWS: मौसी और भतीजे की लव स्टोरी, मोबाइल पर बढ़ी नजदिकियां अवैध संबंध तक पहुंची, थाने पर घंटों हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार में एक भतीजे को मौसी से LOVE हो गया। मौसी ने भी भतीजे को LOVE YOU TO कह दिया। रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना जमुई जिले की है। जहां मोबाइल पर बात करते-करते मौसी और भतीजे एक दूसरे से प्यार कर बैठे और इस दौरान अवैध संबंध भी बना बैठे। लेकिन अब...

BIHAR POLICE

05-Mar-2025 04:27 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई जिले के बरहट थाना परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब मौसी और भतीजे के प्रेम-प्रसंग का मामला थाना पहुंचा। फिर क्या था दोनों के परिवार आपस में उलझ गए जबकि प्रेमिका रानी (बदला हुआ नाम) अपनी बहन के बेटे प्रेमी रंजीत (बदला हुआ नाम) से शादी करने का दबाव बना रही थी।


 दोनों के परिवार थाने पहुंचकर आपस में वाद विवाद करने लगे.थाना परिसर में ही दोनों परिवारों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्रेमिका अपनी मां के साथ घर चली गई। वही प्रेमी भी अपने नाना-नानी के साथ घर चला गया। दरअसल दोनों प्रेमी जोड़े रिश्ते में मौसी और भतीजा लगते हैं। 


मामला बरहट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है जहां रानी को अपनी नानी घर में रहने वाले रंजीत से प्यार हो गया। रंजीत रिश्ते में चचेरी बहन का बेटा लगता है। रानी का वह भतीजा लगता है। जिसका घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पाड़र गांव में है। वहीं दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। फिर क्या था दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होने लगी। मोबाइल पर बातचीत ऐसा हुआ कि दोनों रिश्ता भूल बैठे। 


मौसी भतीजे से प्यार कर बैठी वही भतीजा भी मौसी से बेइंतहा मोहब्ब करने लगा। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों में अवैध संबंध बन गये। प्रेमिका रानी कुमारी ने बताया कि हम दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। करीब 4 साल से हमारे बीच प्रेम-संबंध चल रहा है और कई बार मेरे साथ संबंध भी बनाया। हम चाहते हैं कि मेरी शादी रंजीत से हो लेकिन उसके परिवार वाले इस संबंध को मानने को तैयार नहीं है। 


वो रंजीत की शादी कहीं और करना चाहते हैं और हमसे शादी करने के लिए बाइक और दहेज की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं दूसरी लड़की से शादी कराएँगे तब दहेज भी मिलेगा। इससे शादी कराने पर कुछ भी हासिल नहीं होगा। लड़की ने कहा कि अब तो उसका मोबाइल नंबर भी लड़के ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।  जब मन करता है मिल लेता है और जब मन करता है तब बात करता है। 


वही प्रेमी रंजीत ने बताया कि पहले इससे मेरी बात होती थी। लेकिन अब बात नहीं होती है और हमारी शादी कहीं और तय हो गई है। 3 अप्रैल को मेरी शादी होनी है। ऐसे में बरहट थाना परिसर में देर रात हाईं वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि काफी मान मनोबल के बाद दोनों अपने-अपने परिवार के साथ घर चले गए। 


बहरहाल किसी ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों ही परिवार मेरे ही थाना क्षेत्र के हैं। लड़की के शिकायत के बाद लड़के को लाया गया था लेकिन दोनों परिवार के लोग राजी खुशी से अपने-अपने घर चले गए। किसी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ऐसे में अगर किसी के खिलाफ किसी का आवेदन मिलता है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।