Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
05-Mar-2025 04:27 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई जिले के बरहट थाना परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब मौसी और भतीजे के प्रेम-प्रसंग का मामला थाना पहुंचा। फिर क्या था दोनों के परिवार आपस में उलझ गए जबकि प्रेमिका रानी (बदला हुआ नाम) अपनी बहन के बेटे प्रेमी रंजीत (बदला हुआ नाम) से शादी करने का दबाव बना रही थी।
दोनों के परिवार थाने पहुंचकर आपस में वाद विवाद करने लगे.थाना परिसर में ही दोनों परिवारों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्रेमिका अपनी मां के साथ घर चली गई। वही प्रेमी भी अपने नाना-नानी के साथ घर चला गया। दरअसल दोनों प्रेमी जोड़े रिश्ते में मौसी और भतीजा लगते हैं।
मामला बरहट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है जहां रानी को अपनी नानी घर में रहने वाले रंजीत से प्यार हो गया। रंजीत रिश्ते में चचेरी बहन का बेटा लगता है। रानी का वह भतीजा लगता है। जिसका घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पाड़र गांव में है। वहीं दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। फिर क्या था दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होने लगी। मोबाइल पर बातचीत ऐसा हुआ कि दोनों रिश्ता भूल बैठे।
मौसी भतीजे से प्यार कर बैठी वही भतीजा भी मौसी से बेइंतहा मोहब्ब करने लगा। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों में अवैध संबंध बन गये। प्रेमिका रानी कुमारी ने बताया कि हम दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। करीब 4 साल से हमारे बीच प्रेम-संबंध चल रहा है और कई बार मेरे साथ संबंध भी बनाया। हम चाहते हैं कि मेरी शादी रंजीत से हो लेकिन उसके परिवार वाले इस संबंध को मानने को तैयार नहीं है।
वो रंजीत की शादी कहीं और करना चाहते हैं और हमसे शादी करने के लिए बाइक और दहेज की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं दूसरी लड़की से शादी कराएँगे तब दहेज भी मिलेगा। इससे शादी कराने पर कुछ भी हासिल नहीं होगा। लड़की ने कहा कि अब तो उसका मोबाइल नंबर भी लड़के ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। जब मन करता है मिल लेता है और जब मन करता है तब बात करता है।
वही प्रेमी रंजीत ने बताया कि पहले इससे मेरी बात होती थी। लेकिन अब बात नहीं होती है और हमारी शादी कहीं और तय हो गई है। 3 अप्रैल को मेरी शादी होनी है। ऐसे में बरहट थाना परिसर में देर रात हाईं वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि काफी मान मनोबल के बाद दोनों अपने-अपने परिवार के साथ घर चले गए।
बहरहाल किसी ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों ही परिवार मेरे ही थाना क्षेत्र के हैं। लड़की के शिकायत के बाद लड़के को लाया गया था लेकिन दोनों परिवार के लोग राजी खुशी से अपने-अपने घर चले गए। किसी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ऐसे में अगर किसी के खिलाफ किसी का आवेदन मिलता है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।