Orchestra Ban: बिहार में कहां लगा ऑर्केस्ट्रा पर बैन? सभी डांसरों को जिला छोड़ने का सख्त आदेश Bihar Crime News: घर से बुलाकर सरकारी शिक्षक को मारी गोली, दोस्त पर आरोप Bihar Startup program: छात्रों को उद्यमी बनाएगा स्टार्टअप बिहार प्रोग्राम, अब युवाओं को मिलेगा नवाचार का मंच; जानें... Bihar Teacher: BDO के नए फरमान के बाद फूटा शिक्षकों का गुस्सा, आदेश को बताया "अनुशासन के नाम पर उत्पीड़न" Bihar police: बिहार पुलिस बहाली में सख्ती, आपराधिक इतिहास छुपाने पर होगी नौकरी से बर्खास्तगी Tej Pratap Yadav: लव अफेयर में बर्बाद हुए कई राजनेता, तेज प्रताप से पहले इन लोगों को भुगतना पड़ा आशिकी का परिणाम Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के तर्ज पर बनेगा पुनौराधाम मंदिर Pakistan Nuclear Weapons: अपने परमाणु हथियारों को अपग्रेड करने में जुटा पाकिस्तान, अमेरिकी रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे Bihar News: कल इस जिले में नौकरियों की बरसात, 1000 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास होना अनिवार्य Bihar Corona Returns: राज्य में कोरोना की दस्तक, पटना में मिले 2 पॉजिटिव मरीज
05-Mar-2025 04:27 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई जिले के बरहट थाना परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब मौसी और भतीजे के प्रेम-प्रसंग का मामला थाना पहुंचा। फिर क्या था दोनों के परिवार आपस में उलझ गए जबकि प्रेमिका रानी (बदला हुआ नाम) अपनी बहन के बेटे प्रेमी रंजीत (बदला हुआ नाम) से शादी करने का दबाव बना रही थी।
दोनों के परिवार थाने पहुंचकर आपस में वाद विवाद करने लगे.थाना परिसर में ही दोनों परिवारों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्रेमिका अपनी मां के साथ घर चली गई। वही प्रेमी भी अपने नाना-नानी के साथ घर चला गया। दरअसल दोनों प्रेमी जोड़े रिश्ते में मौसी और भतीजा लगते हैं।
मामला बरहट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है जहां रानी को अपनी नानी घर में रहने वाले रंजीत से प्यार हो गया। रंजीत रिश्ते में चचेरी बहन का बेटा लगता है। रानी का वह भतीजा लगता है। जिसका घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पाड़र गांव में है। वहीं दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। फिर क्या था दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होने लगी। मोबाइल पर बातचीत ऐसा हुआ कि दोनों रिश्ता भूल बैठे।
मौसी भतीजे से प्यार कर बैठी वही भतीजा भी मौसी से बेइंतहा मोहब्ब करने लगा। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों में अवैध संबंध बन गये। प्रेमिका रानी कुमारी ने बताया कि हम दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। करीब 4 साल से हमारे बीच प्रेम-संबंध चल रहा है और कई बार मेरे साथ संबंध भी बनाया। हम चाहते हैं कि मेरी शादी रंजीत से हो लेकिन उसके परिवार वाले इस संबंध को मानने को तैयार नहीं है।
वो रंजीत की शादी कहीं और करना चाहते हैं और हमसे शादी करने के लिए बाइक और दहेज की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं दूसरी लड़की से शादी कराएँगे तब दहेज भी मिलेगा। इससे शादी कराने पर कुछ भी हासिल नहीं होगा। लड़की ने कहा कि अब तो उसका मोबाइल नंबर भी लड़के ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। जब मन करता है मिल लेता है और जब मन करता है तब बात करता है।
वही प्रेमी रंजीत ने बताया कि पहले इससे मेरी बात होती थी। लेकिन अब बात नहीं होती है और हमारी शादी कहीं और तय हो गई है। 3 अप्रैल को मेरी शादी होनी है। ऐसे में बरहट थाना परिसर में देर रात हाईं वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि काफी मान मनोबल के बाद दोनों अपने-अपने परिवार के साथ घर चले गए।
बहरहाल किसी ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों ही परिवार मेरे ही थाना क्षेत्र के हैं। लड़की के शिकायत के बाद लड़के को लाया गया था लेकिन दोनों परिवार के लोग राजी खुशी से अपने-अपने घर चले गए। किसी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ऐसे में अगर किसी के खिलाफ किसी का आवेदन मिलता है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।