Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
28-Jul-2025 09:53 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर नवादा पंचायत में एक लव अफेयर का खौफनाक अंत हुआ है। 25 वर्षीय उदय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर शव को आम के बगीचे में पेड़ से लटका दिया गया। उदय वार्ड चार के सदस्य जग्गू भगत के पुत्र थे। मामले की जांच पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है और उदय के दो दोस्तों के साथ एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, घटना रविवार सुबह तब सामने आई, जब ग्रामीणों ने आम के बगीचे में पेड़ से लटके शव को देखा और परिजनों को सूचना दी। मृतक की मां सोनी देवी ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे उदय के दोस्त छोटन कुमार, कमलेश कुमार और विक्रम कुमार बाइक से उन्हें बुलाने आए थे। तीनों ने कहा था कि वे भूंजा खाने जा रहे हैं और थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे। लेकिन रात 11 बजे तक उदय घर वापस नहीं लौटा। जब मां ने उनके दोस्तों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उदय सो चुका है और चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद सुबह उदय की मौत की सूचना मिली।
मां ने आरोप लगाया कि उदय की हत्या उनके दोस्तों ने की है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन जांच के दायरे में दो पुरुष और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी कुमार चंदन ने घटनास्थल पर जाकर जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है और जल्द ही मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया जाएगा।
उदय तीन भाई और सात बहनों में सबसे बड़ा था और बीए का फाइनल एग्जाम देने वाला था। परिजन उसकी हत्या से गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग, दोस्ती और किसी अन्य पहलू की जांच शामिल है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस दुखद हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी बात कही है ताकि युवा पीढ़ी सुरक्षित रह सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीण भी इस मामले को लेकर चिंतित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।