Bihar News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब व हथियार कारोबारी, घर की तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पूरी टीम Bihar Vidhansabha:पटना समेत 4 जिलों में 'जाम' की समस्या से त्राहिमाम...कोइलवर पुल को बचाने की गुहार, विधानसभा में सरकार ने दिया यह जवाब Bihar News : गैंडे ने बनाया ग्रामीणों को शिकार, ट्रैकिंग में जुटीं वन विभाग की टीमें BPSC TRE 4 2025 RECRUITMENT : शिक्षक की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर ! इस महीने से शुरू होगी चौथे चरण की बहाली, मंत्री ने बताया हरेक अपडेट IPL 2025 : ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख-सलमान समेत इन सितारों का जमावड़ा, लोकप्रिय अमेरिकन बैंड भी करेगा शिरकत Land For Job: 13 महीने बाद आज ED के सामने फिर पेश होंगे लालू यादव, राबड़ी -तेजस्वी से भी हो चुकी है पूछताछ Bihar Politics: 'सरकार खटारा..सिस्टम नकारा..सीएम थका-हारा'...अपराध, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना Bihar Politics: 'सरकार खटारा..सिस्टम नकारा..सीएम थका-हारा'...अपराध, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना Bihar Assembly Election 2025 : कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक ने बढाई लालू यादव की चिंता, NDA के नेताओं ने भी पकड़ा माथा BIHAR NEWS : महाबोधि मंदिर में धार्मिक पुस्तक से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई बदमाशों की सारी करतूत; आरोपी गिरफ्तार
18-Mar-2025 12:05 PM
Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब के अवैध कारोबार में लिप्त माफिया और तस्कर मनमाना तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस दौरान वह हैवानियत की सारी हदें पर करने में भी नहीं हिचक रहे हैं। दरअसल, यह मामला मोतिहारी जिले का है। मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा विन्दटोली गांव के एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन हैवानियत की हदों को पार करते हुए आरोपित उसे नग्न कर उसपर अंधाधुंध डंडे बरसा रहे हैं।
वहीं युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले गए और नग्न कर पिटाई की गई उसके बाद युवक को रस्सी से बांध कर छोड़ दिया गया, जिसके लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज गई है गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के कोइरगावां बिंद टोली निवासी 7 लोग आये और जबरन उठाकर रोहुआ चंवर में ले गये। जिसमें उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव निवासी बृजेश मुखिया शामिल है।
सूचना के मुताबिक लगभग 100 लीटर देशी शराब जागापाकड़ पहुंचाना था लेकिन जब युवक ने शराब पहुंचाने किया तो उसे नग्न रस्सी से बांध दिया और मारपीट कर घायल कर दिया, जख्मी स्थिति में रात्री में चंवर में रस्सी से बांध कर सभी आरोपित भाग निकले। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल ले गये। इस पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कोइरगांवा और रेहुआ चवंर शराब तस्करों का अड्डा बना हुआ है। पुलिस, एएलटीएफ व उत्पाद पुलिस के सख्ती के बावजूद तस्कर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विरोध करने पर हत्या तक की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं।
दो वर्ष पूर्व 7 जनवरी 2023 को शराब तस्करी का विरोध करने पर तस्करों के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला गांव निवासी एयर फोर्स अधिकारी आलोक तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। मामले में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन पुलिस का खौफ शराब तस्करों में नहीं दिख रहा है।