ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी

Bihar Crime News: बिहार में युवक के साथ हैवानियत, शराब की डिलीवरी नहीं करने पर नंगा कर बेरहमी से पीटा

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है लेकिन तस्कर मनमाना शराब की तस्करी कर रहे है, जिसके लिए हैवानियत की सारी हदे पार करने में भी नहीं हिचक रहे है. शराब की तस्करी नही करने पर नंगा कर युवक को बेरहमी से पीटा...

Bihar Crime News

18-Mar-2025 12:05 PM

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब के अवैध कारोबार में लिप्त माफिया और तस्कर मनमाना तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस दौरान वह हैवानियत की सारी हदें पर करने में भी नहीं हिचक रहे हैं। दरअसल, यह मामला मोतिहारी जिले का है। मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा विन्दटोली गांव के एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन हैवानियत की हदों को पार करते हुए आरोपित उसे नग्न कर उसपर अंधाधुंध डंडे बरसा रहे हैं।


वहीं युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले गए और नग्न कर पिटाई की गई उसके बाद युवक को रस्सी से बांध कर छोड़ दिया गया, जिसके लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज गई है गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के कोइरगावां बिंद टोली निवासी 7 लोग आये और जबरन उठाकर रोहुआ चंवर में ले गये। जिसमें उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव निवासी बृजेश मुखिया शामिल है।


सूचना के मुताबिक लगभग 100 लीटर देशी शराब जागापाकड़ पहुंचाना था लेकिन जब युवक ने शराब पहुंचाने  किया तो उसे नग्न रस्सी से बांध दिया और मारपीट कर घायल कर दिया, जख्मी स्थिति में रात्री में चंवर में रस्सी से बांध कर सभी आरोपित भाग निकले। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे व इलाज के  लिए अस्पताल ले गये। इस पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।


थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कोइरगांवा और रेहुआ चवंर शराब तस्करों का अड्डा बना हुआ है। पुलिस, एएलटीएफ व उत्पाद पुलिस के सख्ती के बावजूद तस्कर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विरोध करने पर हत्या तक की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं।


दो वर्ष पूर्व 7 जनवरी 2023 को शराब तस्करी का विरोध करने पर तस्करों के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला गांव निवासी एयर फोर्स अधिकारी आलोक तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। मामले में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन पुलिस का खौफ शराब तस्करों में नहीं दिख रहा है।