पटना में हार्ट के मरीजों के लिए बड़ी खबर: सस्ते इलाज के लिए नया अस्पताल मिला, बिहटा के NSMCH में कम खर्च पर हो रही बड़ी हार्ट सर्जरी पटना में हार्ट के मरीजों के लिए बड़ी खबर: सस्ते इलाज के लिए नया अस्पताल मिला, बिहटा के NSMCH में कम खर्च पर हो रही बड़ी हार्ट सर्जरी Sourav Ganguly Biopic: हो गया कंफर्म ...धोनी-कपिल के बाद सौरव गांगुली पर बन रही बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल Bihar News : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पोस्ट ऑफिस में घुसे लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए BPSC EXAM : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, BPSC मेन्स की फ्री में होगी तैयारी BPSC Teacher : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, अब ग्रामीणों ने करवा दिया यह काम Bihar News : इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव Road Accident in bihar : तेज रफ़्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, परिवार में मातम का माहौल Indian Railways News : पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, यह ट्रेन हुई रद्द BIHAR CRIME : भूमि विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, SP ऑफिस पंहुचा मामला
18-Feb-2025 09:23 PM
Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। सारण पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पर हमला करने में 23 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि 18 फरवीर को मशरक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बाहर जाने से रोकने के लिए दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारों तरफ से घेर लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक 18.02.25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उनके नाम हैं...
1. संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
2. विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
3. रमेश राय, पिता-जमुना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
4. मंडल राय, पिता रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला सारण।
5. छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
6. नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
7. विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
8. इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
9. मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
10. लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
11. सुनिल राय, पिता-परमा राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
12. राजकुमार राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
13. जवाहरलाल राय, पिता स्व० रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण
वही 23 महिला आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उनकी पहचान की जा रही है।