अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
05-Mar-2025 12:07 AM
By First Bihar
भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) ने विभिन्न उच्च पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ₹60,000 से लेकर ₹2,80,000 तक का वेतन मिलेगा। कुल पदों की संख्या सीमित है, इसलिए योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के 2 पद, ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) का 1 पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) का 1 पद, मैनेजर (फाइनेंस) के 3 पद, मैनेजर (आईटी) का 1 पद और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) का 1 पद है।
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 से 55 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) के पद के लिए बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/एमसीए/एमबीए के साथ 20 साल का अनुभव जरूरी है, जबकि असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद के लिए सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस) और 14 साल का अनुभव जरूरी है। मैनेजर (फाइनेंस) के लिए 5 साल और मैनेजर (आईटी) के लिए 15 साल का अनुभव मांगा गया है। वहीं पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) के लिए ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट डिग्री के साथ 15 साल का अनुभव अनिवार्य है।
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आईआरएफसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irfc.co.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा: जीएम/एचआर एंड एडमिन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, यूजी फर्स्ट फ्लोर, ईस्ट टॉवर, एनबीसीसी प्लेन, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, प्रगति विहार, नई दिल्ली-110003। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तय की गई है, इसके बाद भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आईआरएफसी में यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो रेलवे में उच्च पदों पर काम करने का सपना देख रहे हैं। यहां सरकारी नौकरी के साथ-साथ बड़ा वेतनमान, स्थायित्व और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। यह अवसर खासकर वित्त, आईटी और जनसंपर्क क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। अगर आप भी रेलवे में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो इस सुनहरे अवसर को न छोड़ें और जल्द से जल्द आवेदन करें।