ब्रेकिंग न्यूज़

Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत; पांच घायल Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत; पांच घायल Bihar News: स्ट्रॉग रूम में ट्रक घुसने और हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने 'रिटर्निंग ऑफिसर' को हटाया, नए अधिकारी को बनाया गया RO केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा: 2010 से भी ज्यादा सीटों पर एनडीए की होगी जीत Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त PMCH fight : PMCH के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा: मरीज के परिजन और गार्डों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस पहुंचते ही भागे लोग समस्तीपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी: डीएम-एसपी ने कर्मियों को किया ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Patna Crime News: चुनावी नतीजे आने से पहले पटना में युवक की हत्या, दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: चुनावी नतीजे आने से पहले पटना में युवक की हत्या, दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पर कोर्ट का फैसला, 10वीं पास भी होंगे पात्र

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि...

RRB Group D Exam

13-Nov-2025 02:24 PM

By First Bihar

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं पास उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह फैसला उस विवाद पर आया है, जो बीते कई महीनों से परीक्षा प्रक्रिया को रोक कर रखा था। कोर्ट ने रेलवे की संशोधित पात्रता को सही ठहराया और याचिका को खारिज कर दिया, जिससे भर्ती परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।


दरअसल, रेलवे ने 28 दिसंबर 2024 को ग्रुप D भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया था, जिसमें केवल आईटीआई पास उम्मीदवारों को ही पात्र बताया गया था। बाद में 02 जनवरी 2025 को पात्रता नियमों में संशोधन करते हुए “10वीं पास या आईटीआई” की शर्त लागू कर दी गई। इस बदलाव को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट में चुनौती दी थी, जिनका कहना था कि एक बार नोटिस जारी होने के बाद नियमों में बदलाव गलत है। वहीं, रेलवे का पक्ष था कि यह नोटिस केवल प्रारंभिक सूचना थी, जबकि मुख्य नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी हुआ। कोर्ट ने रेलवे के तर्कों को सही ठहराते हुए कहा कि रेलवे का संशोधन नियमसंगत है।


परीक्षा टलने के आसार

हालांकि, कोर्ट के फैसले के बावजूद परीक्षा के आयोजन में थोड़ी और देरी तय मानी जा रही है। पहले यह परीक्षा 17 नवंबर 2025 से शुरू होने की संभावना थी, लेकिन अब इतने कम समय में एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जारी करना संभव नहीं माना जा रहा। रेलवे अपने नियमों के अनुसार परीक्षा से 10 दिन पहले सिटी और डेट जारी करता है, जो अब तक जारी नहीं हुई है। ऐसे में परीक्षा के आगे बढ़ने की संभावना है।

एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो इसे रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बनाती है। कुल 32,438 पदों पर भर्ती की जाएगी।


परीक्षा पैटर्न और प्रक्रिया

सीबीटी (CBT) परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे 

जनरल साइंस: 25 प्रश्न

मैथमेटिक्स: 25 प्रश्न

रीजनिंग: 30 प्रश्न

करेंट अफेयर्स व जनरल अवेयरनेस: 20 प्रश्न


हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी और नॉर्मलाइजेशन सिस्टम लागू रहेगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। PET के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।


फिजिकल टेस्ट की शर्तें

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

35 किग्रा वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी।

1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।


महिला उम्मीदवारों के लिए

20 किग्रा वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी।

1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।


आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य

इस बार परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा। इसलिए उम्मीदवारों को ऑरिजनल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे rrbapply.gov.in पर जाकर अपनी पहचान जल्द सत्यापित करें।


CAT के फैसले ने रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा में फंसे विवाद को खत्म कर दिया है, जिससे अब लाखों उम्मीदवारों का भविष्य तय होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा का इंतजार अभी बाकी है। उम्मीद है कि रेलवे जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा।