1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 13 Nov 2025 03:14:15 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद अब चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए की फिर से सत्ता में वापसी होगी या महागठबंधन को मौका मिलेगा।
मतगणना की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू दफ्तर पहुंचे और वॉर रूम का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री आज एकाएक जदयू के वॉर रूम पहुंच गए और एक-एक चीज की जानकारी ली। जेडीयू ने चुनाव और मतगणना को लेकर वॉर रूम को बनाया है।
मुख्यमंत्री वॉर रूम में थोड़ी देर रुके। इस दौरान उन्होंने पूरी तैयारी को देखा कि शुक्रवार को किस तरीके से मतगणना को लेकर यहां तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 10 मिनट तक रहे और पार्टी नेताओ से बातचीत की और जरूरी निर्देश दिए। वॉर रूम का निरीक्षण करने के बाद वह अपने आवास लौट गए।
बता दें कि बिहार में दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। वोटिंग खत्म होने के बात तमाम एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि बिहार की सत्ता में एक बार फिर से एनडीए की वापसी हो रही है और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।
एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त से उत्साहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को महावीर मंदिर, हाई कोर्ट मजार और गुरुद्वारा पहुंचे थे और राज्य के लोगों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की थी। अब शुक्रवार को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार इसपर नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना